TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीतापुर: DM ने परखी अमृत योजना, गुणवत्ता पर ध्यान देने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को सरोजनी वाटिका पार्क में अमृत योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता देखीं।

Monika
Published on: 18 Jan 2021 8:51 PM IST
सीतापुर: DM ने परखी अमृत योजना, गुणवत्ता पर ध्यान देने का दिया निर्देश
X
सीतापुर: डीएम ने परखी अम्रत योजना, गुणवत्ता के लिए जेई को किया सचेत

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को सरोजनी वाटिका पार्क में अमृत योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता देखीं। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों का पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने पाथवे की ईंट निकलवाकर निरीक्षण किया। कई स्थानों पर मानक अनुसार कार्य ठीक नहीं पाए गए। मौके पर ही उन्होंने नगर पालिका के अवर अभियंता राघुवेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि सभी कार्य मानक अनुसार कराएं। मरम्मत कार्य तेज किए जाएं।

पानी की टंकी कब होगी चालू

इसके बाद उन्होंने नगर पालिका परिषद पेयजल पूर्नगठन योजना के अन्तर्गत लोहारबाग में निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्यों एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोग प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड को दिये। उन्होंने कहा कि तैयार सीडब्लूआर को तत्काल परीक्षण कराया जाये तथा नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन भी अविलम्ब पूर्ण किया जाये। योजना के अन्तर्गत 09 नए नलकूप, 05 रिबोर नलकूप, 3 नग सी0डब्लू0आर0, 62.39 किमी0 पाईप लाइन, 2730 गृह संयोजन, 14112 वाटर मीटर तथा 5515 मीटर राईजिंग मेन का प्राविधान है जिसमें से 07 नग नए नलकूप, 04 नग रिबोर नलकूप का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 01 सी0डब्लू0आर0 का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

ये भी पढ़ें : UP बना पहला सबसे अधिक वैक्सीन लगवाने वाला राज्य, एक दिन में 22 हजार डोज

30 प्रतिशत का कार्य पूर्ण

01 शिरोपरि जलाशय का कार्य 90 प्रतिशत तथा 01 शिरोपरि जलाशय का कार्य 30 प्रतिशत का कार्य पूर्ण हो गया है। 31.12 किमी0 पाईप लाइन का कार्य भी पूरा किया जा चुका है तथा 2573 वाटर मीटर स्थापित करते हुये गृह संयोजन का कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। राईजिंग मेन भी 1360 मी0 पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पुतान सिंह

ये भी पढ़ें : पुलिस पर खतरनाक हमला: दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा, मेरठ में गौ तस्करी



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story