×

Sitapur News: सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, तीन गम्भीर घायल

Sitapur News: मोटरसाइकिल पर बैठी गर्भवती महिला का हादसे के दौरान शिशु बाहर निकल आया। जिससे शिशु और महिला की भी मौके पर मौत हो गई।

Sami Ahmed
Published on: 1 Sept 2023 9:18 PM IST
Sitapur News: सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, तीन गम्भीर घायल
X
Horrific road accident in Sitapur

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में शुक्रवार को हरदोई मार्ग पर सीतापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस नंबर यूपी-30 एटी 2322 ने मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 32 डीडी 7041 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ग्राम हरसानी निवासी शिवा पुत्र शंकर उम्र 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर बैठी गर्भवती महिला आरती पत्नी लालू का हादसे के दौरान शिशु बाहर निकल आया। जिससे शिशु और महिला की भी मौके पर मौत हो गई। वहीं बस के अंदर बैठे कई लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय को रेफर किया गया है।

पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक ग्राम हरसानी निवासी शिवा पुत्र शंकर उम्र 12 वर्ष ग्राम वर्मी पार्क में टहलने के लिए आए थे। वहां से वापस अपने घर को जा रहे थे तभी रास्ते में बस ने उनके जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं आरती पत्नी लालू उर्फ रामनरेश निवासी ग्राम बेनीगंज जिला जनपद हरदोई उम्र 30 वर्ष वह अपने मायके से घर को जा रहे थी। रास्ते में ग्राम करियाडीह के पास जैसे पहुंची मिनी बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइकों पर सवार ग्राम हरसानी निवासी सचिन पुत्र रामप्रकाश उम्र 15 वर्ष, ग्राम पिपरी थाना रामकोट निवासी शुभम पुत्र जगदीश उम्र 17 बेनीगंज निवासी मानसी पुत्री लालू उम्र तीन वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया हैं। मौके पर सीओ शुशील कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा, नैमिष थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय के साथ ही कई थानों की फोर्स पहुंची।



Sami Ahmed

Sami Ahmed

Next Story