×

UP News: पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी में बड़ा फेरबदल, छह आइएएस इधर से उधर

UP News: आईएएस अफसर सौम्या पाण्डेय को कानपुर देहात का सीडीओ नियुक्त किया गया है। कानपुर नगर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी कानपुर देहात का सीडीओ नियुक्त किया गया है।

Anant Shukla
Published on: 6 July 2023 11:15 PM IST (Updated on: 6 July 2023 11:34 PM IST)
UP News: पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी में बड़ा फेरबदल, छह आइएएस इधर से उधर
X
Six IAS officers transferred in UP (Photo-Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश में पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले रतोरात छह नौकरशाहों के तबादले किये गए। कल पीएम मोदी अपने लोक सभा क्षेत्र वाराणसी में चुनावी रणतियों पर चर्चा करेंगे। आईएएस अफसर सौम्या पाण्डेय को कानपुर देहात का सीडीओ नियुक्त किया गया है। कानपुर नगर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी कानपुर देहात का सीडीओ नियुक्त किया गया है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह विशेष सचिव नगर विकास ने नगर निगम, नगर पालिका & पंचायतों में प्रतिनियुक्ति पर आए 6 अफ़सरो को उनके मूल विभाग भेजने का निर्देश जारी कर दिया है। सौम्या पांडेय को अपर श्रम आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया। IAS बालाकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव APC शाखा स्थानांतरणाधीन विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा का तबादला निरस्त हो गया है अब वो विशेष सचिव APC बने रहेंगे। जबकि 2014 से प्रतीक्षारत IAS आलोक कुमार विशेष सचिव माध्यमिक बनाया गया है।

बता दें कि इससे पहले अभी हाल ही में नौ आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था। इसमें 1993 बैच की वीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव आबकारी और गन्ना विभाग की जिम्मे दारी दी गई है। इनके अलावा यूपी में आबकारी और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई ऑनलान तबादले कर दिए गए। तबादला होने वाले अधिकारियों में 1993 बैच बीना कुमारी मीणा के अलावा आलोक कुमार तृतीय ये 1998 बैच के आईएएस अधिकारीं हैं। आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य रसद, उपभोक्ता संरक्षण बाट माप विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास जो वर्तमान पद पहले से है वो बना रहेगा। इसके अलावां 2007 बैच के आईएएस प्रभु नारायण सिंह को गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनसे इस विभाग की जिम्मेदारी प्रभु नारायण उ.प्र शासन एवं राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश तथा आयुक्त, चकबंदी, उत्तर प्रदेश संभाल रहे थे।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story