TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्मार्ट इंडिया हैकथान: यहां आयोजित करवाया कार्यकर्म, ये टीमें रही विजयी

संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकथान में आईईटी संस्थान को नोडल केन्द्र बनाया गया है। इन तीन दिनों में कुल चार मिनिस्ट्रीयो की टीमें प्रतिभाग कर रही थी।

Newstrack
Published on: 4 Aug 2020 6:28 PM IST
स्मार्ट इंडिया हैकथान: यहां आयोजित करवाया कार्यकर्म, ये टीमें रही विजयी
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में स्मार्ट इंडिया हैकथान 2020-का तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रो0 रवि शंकर सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकथान अन्य संस्थानों के लिए बहुत उपयोगी है। यह प्रतिभागियों के स्किल में बदलाव लाने का एक माध्यम हैं। इसके जरिये से विद्यार्थियों को नई-नई जानकारी मिलती है। जानकारी के साथ-साथ नई दिशा में कार्य करने का अनुभव मिलता है।

अरबाज-मलाइका का राज: एक-दूसरे पर छिड़ते थे जान, इसलिए टूटा रिश्ता

छात्रों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर कुलपति प्रो0 वीके सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। स्मार्ट इंडिया हैकथान कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय को नोडल केन्द्र बनाया गया है। निश्चित ही इन तीन दिनों में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया होगा। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से मुख्य अतिथि एसएस माथुर, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अनिल कुमार, एसपीआईयू लखनऊ एवं एमएचआरडी से अजय राजावत भी आॅनलाइन जुड़े रहे। उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्थान को बधाई दी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को की बैठक

प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया

संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकथान में आईईटी संस्थान को नोडल केन्द्र बनाया गया है। इन तीन दिनों में कुल चार मिनिस्ट्रीयो की टीमें प्रतिभाग कर रही थी। जिनमें मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ ट्राईबल, अफेयर्स डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन चंडीगढ,़ मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज टीम की समस्याओं पर मंथन किया जा रहा था। आज उन टीमो का परिणाम घोषित किया गया। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की समस्या की विनिंग टीम रही सेगमेंटेशन फाल्ट और टीम लीडर रहे जाहले साकिर खान।

विनिग टीम सर्वर मॉन्क्स और टीम लीडर सोहम रहे

मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर की समस्या की विनिग टीम सर्वर मॉन्क्स और टीम लीडर सोहम रहे। डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन चंडीगढ़ की समस्या की विनिग टीम जीरो बग्गर रही तथा टीम लीडर विजयालयम रहे। मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज की समस्या की विनिंग टीम रही स्वच्छता प्रबंध तथा टीम लीडर इशिता मान रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 रमापति मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर परितोष त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर रमेश मिश्रा तथा इंजीनियर परिमल त्रिपाठी द्वारा किया गया।

ये लोग थे उपस्थित

इस अवसर पर इंजीनियर अमित भाटी इंजीनियर दीपक कोरी इंजीनियर अमितेश पंडित इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव इंजीनियर शांभवी शुक्ला इंजीनियर आस्था सिंह कुशवाहा इंजीनियर मैहेश चैरसिया इंजीनियर अखिलेश मौर्य इंजीनियर नवीन पटेल इंजीनियर विनीत सिंह इंजीनियर संजीत पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- नाथ बख्श सिंह, अयोध्या

IAS बनी ये बेटी: हासिल किया तीसरा स्थान, पूरा देश कर रहा सलाम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story