×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय में खराब क्वालिटी के भोजन सामग्री की सप्लाई, डीएम नें कार्रवाई के दिए निर्देश

Sonbhadra News: इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन की स्थिति तो जानी ही, यहां अध्ययनरत छात्राओं के लिए भोजन व्यवस्था की स्थिति जांची तो पता चला कि खराब गुणवत्ता वाली भोजन सामग्री की आपूर्ति की जा रही है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 1 April 2023 1:25 AM IST
Sonbhadra News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय में खराब क्वालिटी के भोजन सामग्री की सप्लाई, डीएम नें कार्रवाई के दिए निर्देश
X

Sonbhadra News: जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन की स्थिति तो जानी ही, यहां अध्ययनरत छात्राओं के लिए भोजन व्यवस्था की स्थिति जांची तो पता चला कि खराब गुणवत्ता वाली भोजन सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने किचन का निरीक्षण किया और खाद्य सामग्री और भोजन की गुणवत्ता सही न पाकर संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और भोजन सामग्री आपूर्ति के लिए नामित संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। छात्राओं के भोजनालय के लिए आपूर्ति की गई मेज और कुर्सियों की भी गुणवत्ता खराब पाई गई। इसको लेकर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

डीएम ने जाकर देखी किचन की हालत

कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने सबसे पहले छात्राओं को दी जाने वाली शिक्षा की स्थिति जानी। शिक्षण व्यवस्था को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण बनाने का निर्देश देने के साथ ही, किचन में जाकर बनाए जा रहे भोजन एवं उसमें प्रयुक्त की जा रही सामग्री की स्थिति जानी। पाया कि भोजन और सामग्री दोनों की गुणवत्ता ठीक नहीं है। इस पर जहां डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। वहीं बीएसए हरिवंश कुमार को निर्देशित किया कि छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हें निर्देशित किया कि नामित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाए।

भोजनालय में मिली खराब गुणवत्ता वाली मेज और कुर्सियां, कार्रवाई के निर्देश

डीएम ने छात्राओं के भोजनालय कक्ष का भी निरीक्षण किया तो यह तथ्य सामने आया कि खाना खाने के लिए लगाए गए मेज और कुर्सियों की भी गुणवत्ता ठीक नहीं है। इस पर भी नाराजगी जताते हुए डीएम ने छात्राओं के खाने के लिए मेज और कुर्सियों की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए और कुर्सी-मेज की आपूर्ति करने वाली फर्म के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अवगत कराने की हिदायत दी। परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, विद्यालय भवन की स्थिति जांची और इसे बेहतर तरीके से साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने, भवन की मरम्मत कराने के साथ रंगाई-पोताई बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया।

बास्केट बाल और बैडमिंटन खेल की कराएं व्यवस्था: डीएम

विद्यालय के कार्मिकों ने डीएम को परिसर में खेल-कूद व्यवस्था न होने की स्थिति से अवगत कराया। इस पर डीएम ने बास्केट बाल और बैडमिंटन खेल की व्यवस्था कराने और उससे जुड़ी खेल सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।



\
Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story