×

Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में सड़क किनारे मिली वृद्ध की लाश, हत्या की आशंका

Sonbhadra News: सड़क किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा पाया जाने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग जिस साइकिल से घर से पाही के लिए निकला हुआ था। वहीं साइकिल सड़क किनारे गिरी थी और उसी पर वह भी मृत हाल में पड़ा हुआ था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 1 April 2023 11:35 PM IST
Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में सड़क किनारे मिली वृद्ध की लाश, हत्या की आशंका
X
(Pic: Social Media)

Sonbhadra News: रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शनिवार को सड़क किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा पाया जाने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग जिस साइकिल से घर से पाही के लिए निकला हुआ था। वहीं साइकिल सड़क किनारे गिरी थी और उसी पर वह भी मृत हाल में पड़ा हुआ था। चेहरे और गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। इसको देखते हुए हत्या की संभावना जताई जा रही है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवारी जनों को सौंप दिया गया है।

पीड़ित परिवार के तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। कार्रवाई के लिए पुलिस, तहरीर और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

हत्या की जताई गई आशंका

रघुनाथपुर गांव निवासी विश्वनाथ पासवान (65) की उसी गांव के गड़ई टोला में खेत-पाही स्थित है। बताते हैं कि वह शुक्रवार की देर शाम साइकिल लेकर घर से पाही के लिए निकले थे। उनका शव संदिग्ध हाल में पाही को जाने वाली सड़क किनारे पड़ा पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शरीर पर चोट के निशान के साथ ही चेहरे और गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लाई। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया। मौके की परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। गांव के ही एक व्यक्ति से जमीनी विवाद भी बताया जा रहा है।

मृतक के तीन बेटे हैं लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है। इसके चलते अभी संदिग्ध हाल में पड़े मिले शव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक रामपुर बरकोनिया रामदरश राम ने बताया कि शव का पीएम करा कर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार वाले शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए गए हुए हैं। अभी कोई तहरीर उनकी ओर से नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही तहरीर मिलती है या पीएम रिपोर्ट आती है, उस के क्रम में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story