×

सोनभद्र कांड: शहीद आदिवासियों का बलिदान दिवस मनाएगी कांग्रेस, की ये बड़ी तैयारी

प्रदेश कमेटी ने पिछले साल अपने पुरखों की जमीन बचाने के लिए शहीद हुए सोनभद्र के आदिवासी बहन भाइयों को याद करते हुए बलिदान दिवस मनाने की घोषणा किया है।

Newstrack
Published on: 16 July 2020 7:45 PM IST
सोनभद्र कांड: शहीद आदिवासियों का बलिदान दिवस मनाएगी कांग्रेस, की ये बड़ी तैयारी
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: प्रदेश कमेटी ने पिछले साल अपने पुरखों की जमीन बचाने के लिए शहीद हुए सोनभद्र के आदिवासी बहन भाइयों को याद करते हुए बलिदान दिवस मनाने की घोषणा किया है।

ये भी पढ़ें: चीन को एक और तगड़ा झटका: मोदी सरकार ने अब लिया ये बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गिरफ्तारी के बाद गोपीगंज गेस्टहाउस से जारी बयान में आरोप लगाते हुए व योगी सरकार को आदिवासी-पिछड़ा-दलित विरोधी बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लचर होती कानून व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते मनोबल को रोकने में असमर्थ योगी सरकार दलित-पिछडो-आदिवासियों के मुद्दे उठा रही कांग्रेस और उसके नेताओं को उत्पीड़न और दमन पर उतर आई है। प्रदेश हर सियासी प्रक्रिया बाधित कर लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है।

ये भी पढ़ें: गोली मारने का आदेश: लॉकडाउन में बाहर निकलने की सजा मौत, इस देश की करतूत

प्रदेश में आराजकता का राज

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में आराजकता का माहौल है। अभी हाल में कानपूर के बिकरू गाँव में अपराधियों ने 8 पुलिसकर्मियों की सरेआम हत्या कर दी थी। पिछले साल इसी दिन जमीन के सवाल पर जातीय नरसंहार में 10 आदिवासियों की हत्या गाँव के दबंग लोगो ने कर दी थी। योगी सरकार के सत्तारुण होते ही पूरे प्रदेश में आराजकता का राज है। अपराधी बेलगाम और मनबढ़ हुए ह। योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने तय किये रेट, ज्यादा वसूलने पर कार्रवाई

विरोधी दलों की आवाज को दबाया जा रहा

लल्लू ने आगे कहा कि सीएम, मंत्री खुद तो कार्यक्रम कर रहे हैं, लेकिन विरोधी दलों की आवाज को दबाया जा रहा है। पुलिस के दम पर दमनकारी नीति को लागू किया जा रहा है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। डटकर मुकाबला किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार संविधान को नहीं मानती है। उन्होंने कहा कि भदोही में जितनी फोर्स लगाकर मुझे गिरफ्तार किया गया, उतनी पुलिस अपराधियों के पीछे लगाई जाती तो शायद, लूट, हत्या, छिनैती, दुराचार की घटनाओं में कमी आती।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा सेवाओं पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए ये आदेश

उन्होंने कहा की कांग्रेस की बढ़ती ताकत से डरे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक महीने तक मुझे तथा कई पदाधिकारियों को जेल में रखा था और अन्य नेताओं को फर्जी मामलों में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पायलट गुट की पहली जीतः खंडपीठ में सुनवाई और संशोधन दोनों मांगे मंजूर

Newstrack

Newstrack

Next Story