TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मिर्जापुर की अहरौरा घाटी में टैंकरों से डीजल निकाल हो रही तस्करी, 500 लीटर डीजल बरामद, एक गिरफ्तार
Sonbhadra News: टैंकरों से सोनभद्र की सुकृत सीमा से सटे अहरौरा घाटी के सुनसान इलाके में डीजल निकालने और उसकी सोनभद्र और मिर्जापुर के बाजार में कालाबाजारी/तस्करी किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है।
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली (सुकृत चौकी) पुलिस की तरफ से, मिर्जापुर के अलीनगर डिपो से सोनभद्र के खुदरा एवं कंज्यूमर पंपों पर टैंकरों से होने वाली डीजल आपूर्ति, से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करने में कामयाबी पाई गई है। इन टैंकरों से सोनभद्र की सुकृत सीमा से सटे अहरौरा घाटी के सुनसान इलाके में डीजल निकालने और उसकी सोनभद्र और मिर्जापुर के बाजार में कालाबाजारी/तस्करी किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में 500 लीटर डीजल केस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक और आरोपी को चिन्हित कर उसकी तलाश जारी है। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस की जांच, दोनों आरोपियों से आगे बढ़ी तो इस खेल में, कई चर्चित चेहरों की भी संलिप्तता सामने आ सकती है।
इस तरह सामने आया डीजल तस्करी का खेल
चौकी प्रभारी सुकृत आशीष कुमार पटेल ने अहरौरा की तरफ से ड्रम और जरकीन में डीजल लादकर आते हुए एक आटो को पकड़ा। चालक से पूछताछ में संदेह होने पर, आटो को डीजल सहित राबटर्सगंज कोतवाली परिसर में दाखिल कराने के साथ ही, पूर्ति विभाग को सूचना दी गई। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ल ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र प्रथम पृथ्वीराज और पूर्ति निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज को प्रीतम कुमार त्रिपाठी को जांच के लिए निर्देशित किया। दोनों अधिकारियों की संयुक्त टीम ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर जांच की। चालक का बयान दर्ज किया। इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम के यहां प्रस्तुत कर, एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति मांगी गई। डीएम ने रिपोर्ट को दृष्टिगत रखते हुए मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया। इस पर पूर्ति निरीक्षक प्रीतम कुमार त्रिपाठी ने शनिवार की रात राबटर्सगंज में दो के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी।
पूछताछ और जांच में सामने आई तस्करी से जुड़ी कहानी
पूर्ति निरीक्षक प्रीतम कुमार त्रिपाठी के मुताबिक चालक महेंद्र निवासी सिलहटा, थाना शाहगंज से पूछताछ और जांच में सामने आया कि आटो पर लदा पाया गया। डीजल अहरौरा के सुनसान जगह से टैंकर से डीजल निकालकर ड्रम और जरकीन में एकत्रित किया गया था। इसे शुभम पंडित निवासी मधुपुर के कहने पर श्री मार्ट के बगल में ले जाया जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया। इस संबंध में न तो चालक डीजल के संबंध में कोई कागजात दिखा पाया, न ही काफी इंतजार के बाद कथित शुभम ही कोई कागजात लेकर उपस्थित हुआ। प्रथमदृष्टया दोनों की आपसी मिलीभगत से अवैध एवं अनधिकृत रूप से डीजल चोरी करते हुए, कालाबाजारी की नियत से डीजल की जमाखोरी का मामला सामने आया है। इसके आधार पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मामले में महेंद्र को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। वहीं, शुभम की तलाश जारी है।
रास्ते से गायब होता है डीजल, भुगतते हैं उपभोक्ता
चर्चाओं की मानें तो टैंकर लाने वाले चालक और उसके कांट्रैक्टर की मिलीभगत से रास्ते से गायब होने वाले डीजल का बोझ उपभोक्ताओं को सहना पड़ता है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंपों पर प्रति टैंकर पहुंचने वाले 50 से 100 लीटर डीजल की कमी में गिनती नहीं की जाती, जिसकी भरपाई किसी न किसी रूप में उपभोक्ताओं को करनी पड़ती है।