×

Sonbhadra News: कार्यों में लापरवाही पर DM सख्त, राजकीय निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत कई अधिकारियों से मांगा जवाब

Sonbhadra News: सीएम के प्राथमिकता वाले बिंदुओं की समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि प्रदेश की सीमा पर गेट के निर्माण की प्रगति अभी भी धीमी है। इस पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 July 2023 9:40 PM IST (Updated on: 11 July 2023 9:42 PM IST)
Sonbhadra News: कार्यों में लापरवाही पर DM सख्त, राजकीय निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत कई अधिकारियों से मांगा जवाब
X
मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा के दौरान डीएम: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा के दौरान डीएम चंद्रविजय सिंह के तेवर तल्ख बने रहे। कार्यों में लापरवाही और शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए संबंधितों को जमकर फटकार तो लगाई ही, राजकीय निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, आरसीएच के नोडल से स्पष्टीकरण तलब करने और राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन से पत्राचार करने का निर्देश दिया। ग्राम स्तर पर महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने की हिदायत देते हुए ताकीद की कि इसमें शिथिलता बरतने पर डीपीएम के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम के प्राथमिकता वाले बिंदुओं की समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि प्रदेश की सीमा पर गेट के निर्माण की प्रगति अभी भी धीमी है। इस पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-दो से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिए। 48वीं वाहिनी पीएसी में 200 के क्षमता वाले बैरक निर्माण कार्य के प्रगति धीमी मिलने पर लोक निर्माण विभाग, भवन मीरजापुर के अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने, राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे भवनों के कार्य की प्रकति संतोषजनक न होने पर निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर से जवाब तलब करने और उनके विरूद्ध शासन स्तर पर पत्राचार करने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर हुई चर्चा

संस्थागत प्रसव और प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले प्रसव की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानक से कम डिलेवरी को लेकर भी डीएम ने नाराजगी जताई और नोडल आरसीएच डॉ. आरजी यादव को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। एनएचएम के डीपीएम को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए जो भी योजनाएं संचालित है, उनका लाभ महिलाओं को मिले, इसके लिए बेहतर कार्ययोजना बनायी जाए। इसमें शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी दी। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लाने, गांव में कैंप व अन्य विभिन्न माध्यमों से गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने पशुओं के टीकाकरण अभियान में तेजी लने के भी निर्देश दिए।

कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश

जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह को निर्देशित किया कि जिन ग्राम सभाओं में 50 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खाते में पड़ी है और विकास कार्य बाधित है वहां, खुली बैठक कराते हुए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित कराएं। सीडीओ सौरभ गंगवार, डीडीओ शेषनाथ चौहान, प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज-ओबरा, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, बीएसए, डीएसओ गौरी शंकर शुक्ला, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story