×

Sonbhadra News: मुहर्रम की पूर्व संध्या पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश,फेंके पाए गए गोवंश के अवशेष

Sonbhadra News: उत्तर मोहाल में रात आठ बजे के करीब राणी सती दादी मंदिर के पास वाली एरिया में गोवंश का अवशेष फेंके होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 July 2023 10:10 PM IST
Sonbhadra News: मुहर्रम की पूर्व संध्या पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश,फेंके पाए गए गोवंश के अवशेष
X
घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह(Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तर मोहल में मुहर्रम की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की रात जिले का अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश हुई। यहां के उत्तर मोहाल में गोवंश का अवशेष फेंका पाया गया, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय भेज दिया गया। मामले में, एक पक्ष की तहरीर पर मामला भी दर्ज किया जा रहा है। हालात को देखते हुए, संबंधित इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले को लेकर छानबीन और अमन-चैन बिगाडने की कोशिश करने वालों की छानबीन जारी है।

बताते हैं कि उत्तर मोहाल में रात आठ बजे के करीब राणी सती दादी मंदिर के पास वाली एरिया में गोवंश का अवशेष फेंके होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। मौके पर मिले गोवंश के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एक महिला की तरफ से उसके गोवंश के साथ इस तरह की हरकत किए जाने का दावा किया गया, जिससे जानकारी लेने के बाद उसकी तहरीर पर मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस दौरान कुछ लोगों ने पास की बस्ती स्थित एक मंदिर के पास भी गोवंश का अवशेष पाए जाने की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे एएसपी एवं अन्य ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। हालांकि वहां कोई गोवंश का अवशेष बरामद नहीं हुआ। उधर, एसपी डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले की कई थानों की पुलिस इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने संबंधित इलाके में डेरा डाल दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मी मौके पर जमे हुए हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियत्रण में है। यहां के लोग इस बात को भलीभांति समझ रहे हैं कि कुछ शरारती तत्वों ने मुहर्रम की पूर्व संध्या पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है। शरारती तत्वों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story