TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: भूजल संरक्षण को लेकर शुरू हुई जनजागरूकता मुहिम, 22 तक चलेगा अभियान

Sonbhadra News: तेजी से गिरते भूजल स्तर और जल संकट को लेकर पूर्वांचल के बुंदेलखंड का दर्जा रखने वाले सोनभद्र में भूजल संरक्षण को लेकर जनजागरूकता मुहिम शुरू की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 July 2023 10:05 PM IST
Sonbhadra News: भूजल संरक्षण को लेकर शुरू हुई जनजागरूकता मुहिम, 22 तक चलेगा अभियान
X
भूजल संरक्षण को लेकर शुरू हुई जनजागरूकता मुहिम, 22 तक चलेगा अभियान: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: तेजी से गिरते भूजल स्तर और जल संकट को लेकर पूर्वांचल के बुंदेलखंड का दर्जा रखने वाले सोनभद्र में भूजल संरक्षण को लेकर जनजागरूकता मुहिम शुरू की गई। इसको लेकर जहां डीएम चंद्रविजय सिंह के निर्देशन में मंगलवार को जागरूकता की रणनीति बनाई गई। वहीं प्रत्येक ब्लाक के दो-दो ग्राम पंचायतों में विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

इस तरह चलेगा जागरूकता अभियान

19 जुलाई को प्रत्येक ब्लाक के दो-दो चयनित ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता रैली-गोष्ठियों का आयोजन कराया जाएगा। वहीं 20 जुलाई, खेल-कूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे 20 से 22 जुलाई तक प्रोजेक्टर आदि के जरिए चलचित्र का प्रसारण कर लोगों को जल का महत्व और भूजल संकट से निदान के लिए अपनाई जाने वाली तकनीक व बरते जाने वाले जरूरी एहतियात को लेकर जागरूक किया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को जागरूकता रैली निकालने के निर्देश

इसी तरह जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की अगुवाई में अलग-अलग तिथि जनजागरूकता रैली निकलवाने और कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि सभी कार्यक्रम ‘यह संकल्प निभाना है-हर एक बूंद बचाना है’ की थीम पर केंद्रित करते हुए कराए जाएंगे।

क्रिटिकल हालात में हैं सोनभद्र के कई इलाके

बता दें कि सोनभद्र के कई इलाके क्रिटिकल हालात में है। पिछले पांच सालों में सोनभद्र में जिस तरह से चार मीटर तक भूजल स्तर के गिरावट की बात सामने आई है। उसने संबंधितों में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है। इसको देखते हुए डीएम चंद्रविजय सिंह की तरफ से फेल और ड्राई बोरों के जरिए बारिश के पानी के जरिए भूजल रिचार्जिंग का अनोखा अभियान भी शुरू किया गया है लेकिन यहां जिस तरह के हालात हैं, उसको देखते हुए जन जागरूकता रैली-गोष्ठियों के जरिये व्यापक जनजागरूकता पर जोर दिया जा रहा है।



\
Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story