×

जल्द ही जनता को लोकभवन में सुलभ होंगे अटलजी की मूर्ति के दीदार

हालांकि इस बात पर आम सहमति बनती दिखी कि रविवार के दिन अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं और भाषणों के टेप दिन भर बजते रहें। दर्शनार्थियों के श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सरकार अपनी ओर से फूलों की व्यवस्था भी करेगी। लेकिन दर्शनार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2020 2:34 PM GMT
जल्द ही जनता को लोकभवन में सुलभ होंगे अटलजी की मूर्ति के दीदार
X

योगेश मिश्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि लोकभवन अब रविवार को जनता के लिए खोला जाएगा। सरकार ने यह फैसला भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के बाद लिया है। प्रत्येक रविवार को लोकभवन स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का लोग दर्शन कर सकेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार की ओर से यहां फूल भी दिये जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नौकरशाही की ओर से रखे गए प्रस्ताव में इस बात का भी जिक्र है कि रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं और भाषणों की रिकार्डिंग भी वहां बजती रहे। एक प्रस्ताव के मुताबिक जनता के लिए वहां पर चाय पान की सुविधा देने की बात भी कही गयी है। रविवार को सुबह दस बजे से लेकर शाम छह बजे तक आम जन का प्रवेश लोकभवन में किये जाने के प्रस्ताव पर फैसले के साथ ही अभी यह तय होना बाकी है कि दर्शनार्थियों को रविवार को चाय काफी मुहैया कराई जाए या नहीं।

ये भी पढ़ें—चार तख्त और सुरंग! एक साथ लटकाए जाएंगे निर्भया के चारों दरिंदे

प्रतिमा से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी

हालांकि इस बात पर आम सहमति बनती दिखी कि रविवार के दिन अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं और भाषणों के टेप दिन भर बजते रहें। दर्शनार्थियों के श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सरकार अपनी ओर से फूलों की व्यवस्था भी करेगी। लेकिन दर्शनार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी।

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया था। अटल बिहारी वाजपेयी की ये प्रतिमा ब्रॉन्ज (कांस्य) से बनी है, जो 25 फुट ऊंची व पांच टन वजनी है। इस मूर्ति को जयपुर के राजकुमार पांडे ने बनाया है और इसकी लागत 89 लाख रुपये है। यह प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने निर्मित करवाई है।

ये भी पढ़ें—जल रहा ऑस्‍ट्रेलिया! जान बचाने के लिए भाग रहे लोग, लगाई गई सेना

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story