×

एक्शन में एसपी: चौकी इंचार्ज समेत 2 कॉन्स्टेबल निलंबित, यहां जानें पूरा मामला

योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार की स्वच्छ छवि को खराब करने व करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस को ध्यान में रखते हुए एसपी बागपत भी एक्शन मोड़ में नज़र आ रहे है जिसके चलते उन्होंने अवैध वसूली करने वाले चौकी इंचार्ज सहित दो उपनिरीक्षक व एक हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है ।

SK Gautam
Published on: 2 April 2020 12:12 PM GMT
एक्शन में एसपी: चौकी इंचार्ज समेत 2 कॉन्स्टेबल निलंबित, यहां जानें पूरा मामला
X

बागपत: सम्पूर्ण भारतवर्ष में लॉकडाउन लागू है जिसे प्रभावी बनाने को प्रशासन के द्वारा सभी राज्यो की सीमाओं को भी सील किया गया है । जनपद बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र की डूंडाहेड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर भी नाकेबंदी की हुई है लेकिन वहां से रात्रि में गुजर रहे दोपहिया, चौपहिया वाहन चालकों से उत्तरप्रदेश पुलिस के जवान अवैध वसूली करने से बाज नही आ रहे है ।

योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार की स्वच्छ छवि को खराब करने व करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस को ध्यान में रखते हुए एसपी बागपत भी एक्शन मोड़ में नज़र आ रहे है जिसके चलते उन्होंने अवैध वसूली करने वाले चौकी इंचार्ज सहित दो उपनिरीक्षक व एक हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है ।

अवैध वसूली का मामला

इतना ही नही वसूली करते हुए दो कॉन्स्टेबलो को सस्पेंड कर बड़ी कारवाई की गयी है । एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव के इस एक्शन के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया है । बता दें कि यूपी की ग़ाज़ियाबाद-बागपत सीमा की खेकड़ा थाना क्षेत्र स्थित डूंडाहेड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर पिछले कुछ दिनों से अवैध वसूली की एसपी को शिकायत मिल रही थी जिसकी जांच के लिए एसपी बागपत ने एक गोपनीय रूप से टीम गठित कर जानकारी प्राप्त की ।

ये भीं देखें: राम-भक्त हुई मुस्लिम महिलाएं: तबलीगी जमात के लिए मांगी सद्बुद्धि, उतारी आरती

शिकायत की सूचना सही पाए जाने के बाद एसपी बागपत ने त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गाज डाल दी है । जिसमे चौकी इंचार्ज प्रदीप शर्मा व उप निरीक्षक रिछपाल, हेड कॉन्स्टेबल वीरेश की भूमिका सन्दिग्ध पाई गई है जिन्हें एसपी ने लाइन हाजिर किया है । वही डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट पर नियुक्त कॉन्स्टेबल हेमंत व बबलू को अवैध वसूली में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित करने की बडी कारवाई की गई है ।

फिलहाल एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी बागपत ओमपाल सिंह को सौप दी है । एसपी बागपत का साफ कहना है कि लाइन हाजिर किये गए तीनो पुलिसकर्मियों के खिलाफ यदि कोई अन्य ठोस सबूत मिलता है तो उनके खिलाफ भी ओर कड़ी कारवायी की जाएगी । एसपी बागपत की इस कारवाई से इतना तो साफ हो गया है कि योगी सरकार में जो भी पुलिसकर्मी उनकी सरकार की छवि को खराब करेगा या करप्शन करता मिलेगा वो अब बक्शा नही जाएगा।

ये भीं देखें: अधिकारियों की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया डिमांड ड्राफ्ट

रिपोर्ट: पारस जैन

SK Gautam

SK Gautam

Next Story