×

Jhansi News: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियों पर की चर्चा, बोले- मतदाता सूची का शुद्ध होना पहली प्राथमिकता

Jhansi News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा- चुनाव शांति और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर ड्रोन रखी जाएगी नजर। अतिरिक्त पुलिस बल भी डिप्लाएड किया जाएगा।

B.K Kushwaha
Published on: 6 April 2023 3:08 AM IST
Jhansi News: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियों पर की चर्चा, बोले- मतदाता सूची का शुद्ध होना पहली प्राथमिकता
X
State Election Commissioner Manoj Kumar reviewed meeting in Jhansi before nagar nikay chunav 2023 (Pic: Newstrack)

Jhansi News: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु मतदाता सूची, मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों का सुव्यवस्थीकरण किये जाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त वीसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी कार्य समय से किए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जनपदों में की गई तैयारियों का समीक्षा लिया।

ताकि उसमें कोई मतदाता छूटने ना पाए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि शुद्ध, सुचिता पूर्ण और पारदर्शी ढंग से निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना बेहद महत्वपूर्ण है। अतः मतदाता सूची तैयार करते समय संवेदनशीलता के साथ कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। वोटर लिस्ट की स्वयं जाँच कर लें ताकि उसमें कोई मतदाता छूटने ना पाए। उन्होंने मतदाता सूची से अति विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण लोगों के नाम मतदाता सूची में रहें की भी जानकारी ली।

जागरुक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें

उन्होंने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना अनिवार्य है। नगर निकाय सामान निर्वाचन के लिए मतदाता सूची अलग तैयार की जाती है। अतः क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को जागरुक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक निकाय के मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके।

अतिरिक्त पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जनपदों में शांतिपूर्ण, स्वच्छता एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस व्यवस्था को भी मजबूत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।

मतदान के लिए 60 आरओ की गई है तैनाती

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शुद्ध और पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नगर निगम झांसी सहित 05 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतें हैं। जनपद में कुल 262 वार्ड हैं, कुल मतदान केंद्र 212 और 632 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 20 जोन बनाए गए हैं, कुल 52 सेक्टर में जनपद को विभाजित किया गया है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए 60 आरओ की तैनाती की गई है तथा 120 एआरओ का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 6,57,759 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में 6419 मतदाता बढ़े हैं।

मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कराया जा रहा हैः डीएम

उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांति और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी डिप्लाएड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस धारकों की थानावार सूची तैयार कर समस्त असलहों को जमा कराया जा रहा। वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि समस्त मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों का भ्रमण करते हुए मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कराया जा रहा है। मतदान स्थल पर शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, रैंप आदि की उपलब्धता को विशेष रूप से सत्यापित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर भी कोई कमी है उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

एमपी व यूपी की सीमा पर बनाया जा रहा हैं नाका

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने झांसी में शांतिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 26 थानें हैं। जनपद की सीमा उत्तर प्रदेश के 03 जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश से 18 स्थानों से भी जुड़ी हुई है, जहां नाका बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ किए जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने गुंडा एक्ट/गैंगस्टर की कार्यवाही के बारे में भी बताया। इस दौरान वीसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वित्त एवं राजस्व, एसके वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र सिंह, एएसपी सुश्री अंजलि विश्वकर्मा, आर के पाल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story