TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेलवे स्टेशन पर गूंजी किलकारी, महिला ने बेटे को दिया जन्म
Jhansi News: स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इससे पहले उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसने प्लेटफार्म पर ही बेटे को जन्म दे दिया।
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इससे पहले उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसने प्लेटफार्म पर ही बेटे को जन्म दे दिया। मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाला राघवेंद्र दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी संगीता के साथ दिल्ली में ही एक किराए में मकान में रहते हैं। पत्नी गर्भवती थी और डिलवरी का समय नजदीक आ रहा था। इसलिए वह अपनी पत्नी को लेकर निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस से दमोह जा रहा था। ट्रेन में संगीता को प्रसव पीड़ा होने लगी और वह दर्द से चिल्लाने लगी। बीती रात ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पहुंची, तो वह पत्नी को लेकर प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतर गया।
Also Read
इसकी सूचना डिप्टी वाणिज्य निरीक्षक को दी गई। डिप्टी वाणिज्य निरीक्षक ने इसकी सूचना रेलवे अस्पताल के स्टॉफ को दी। सूचना मिलते ही मेडिकल की टीम प्लेटफार्म पर पहुंची। डॉक्टर ने महिला को चेक किया। डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल ले जाने का वक्त नहीं है। रिस्क हो सकता हैं। डिलवरी यहीं करानी पड़ेगी। महिला डॉक्टर की बात सुनकर राघवेंद्र घबरा गया। डॉक्टरों की टीम ने राघवेंद्र को समझाया। फिर आनन-फानन में प्लेटफार्म पर बेडशीट बिछाया गया। बेडशीट से पर्दा बनाकर घेरकर लोग खड़े हो गए। इसके बाद महिला की डिलीवरी हुई। कुछ ही देर में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। नवजात बच्चे को रोता देख राघवेंद्र की सांस में सांस आई। बाद में राघवेंन्द्र ने सभी को धन्यवाद दिया।
दिल्ली रेलवे लाइन किनारे मिली महिला की लाश
झाँसी-दिल्ली रेलवे लाइन किनारे एक महिला की लाश मिली है। इस महिला की मौत ट्रेन से टकराने पर हुई है या फिर उसे गिराकर चलती ट्रेन से फेंका गया है। महिला के शरीर पर से कपड़े गायब थे। पैर का एक पंजा काफी दूरी पर पड़ा था। सूचना पर गई रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देरशाम तक उक्त महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर करारी रेलवे स्टेशन बना हुआ है। बुधवार को कुछ लोग करारी रेलवे स्टेशन के पास से निकल रहे थे, तभी उनकी नजर रेलवे लाइन किनारे पड़ी महिला की लाश पर गई। महिला की लाश से कुछ कपड़े गायब थे। एक पैर का पंजा काफी दूरी पर कटी हालात में पड़ा था। इसकी जानकारी लगते ही आस पास के लोग वहां पहुंचे मगर किसी ने शिनाख्त नहीं की। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। इसके बाद करारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक से वार्तालाप की। जीआरपी पुलिस ने वहां खड़े लोगों ने महिला के बारे में जानकारी ली मगर किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
वहीं, सूत्र बताते हैं कि इस महिला की मौत या तो ट्रेन से टकराने पर हुई है या फिर गिराई गई/फेंका गया। इस तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आसपास के लोग भी बलात्कार किए जाने की संभावना भी बताते रहे हैं। हालांकि रेलवे पुलिस ने इन चर्चाओं पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। जीआरपी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी कुछ आ जाएगा। बलात्कार किया गया या फिर चलती ट्रेन से फेंका गया है। यह अब एक जांच का बिन्दु बना हुआ है।
सड़क हादसे में युवक की मौत-
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तालौड़ निवासी श्रीराम अहिरवार परिवार समेत रहता था। श्रीराम अहिरवार के दोस्त परशुराम के साले के बेटा का मंगलवार को जन्मदिन था। इसलिए परशुराम अपने दोस्त श्रीराम के साथ ससुराल गया था। जन्मदिन पार्टी होने के बाद दोनों रात को बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पानडोरी गांव के पास सड़क हादसा हो गया। इसमें श्रीराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि परशुराम घायल हो गया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोन कर श्रीराम की मौत की सूचना दी। इसके बाद घर के लोग वहां पहुंचे।
वहीं, उपचार के लिए परशुराम को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि श्रीराम के दो बेटा 16 साल का गोलू और 13 साल का छोटू है। उसकी बड़ी बेटी रोशनी की शादी हो चुकी थी। दो साल पहले रोशनी की मौत हो गई। दो भाइयों में श्रीराम बड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।