TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Asad Gulam Case: असद-गुलाम आखिर यहां क्यों हुआ एनकाउंटर, जवाब नहीं दे सकी STF की टीम

Jhansi News: अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर के मामले की जांच शुरु हो गई है। गुरुवार को न्यायिक आयोग की टीम ने एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ टीम से विभिन्न बिन्दुओं को लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के जवाब एसटीएफ ठीक तरह से नहीं दे सकी।

B.K Kushwaha
Published on: 27 April 2023 8:48 PM IST
Asad Gulam Case: असद-गुलाम आखिर यहां क्यों हुआ एनकाउंटर, जवाब नहीं दे सकी STF की टीम
X
गुलाम औरअसद (फोटो: सोशल मीडिया)

Jhansi News: अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर के मामले की जांच शुरु हो गई है। गुरुवार को न्यायिक आयोग की टीम ने एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ टीम से विभिन्न बिन्दुओं को लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के जवाब एसटीएफ (STF) ठीक तरह से नहीं दे सकी। टीम से पूछा गया कि आखिर यहां क्यों एनकाउंटर किया, कोई दूसरी जगह नहीं थी क्या। इसके अलावा यह बाइक इन अपराधियों के पास कैसे पहुंची। इस बारे में भी एसटीएफ (STF) के लोग ठीक तरह का जवाब नहीं दे सके हैं।

दो सदस्यीय न्यायिक आयोग कर रहा तफ्तीश

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद और उसके सहयोगी गुलाम की झांसी में हुई एसटीएफ मुठभेड़ की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजीव लोचन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में दो सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया था।

अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या

यह 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के अतिरिक्त थी। उमेश के हत्यारोपी असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। बताते हैं कि इस आयोग के अन्य सदस्य सेवानिवृत्त पूर्व महानिदेशक विजय गुप्ता भी शामिल थे। आयोग का काम मुठभेड़ के सभी पहलुओं पर गौर करना है।

किस तरह की गई एनकाउंटर की पूरी जांच?

पहले पूरे एनकाउंटर का री-क्रिएशन कराया गया। फिर प्रयागराज से न्यायिक आयोग की टीम पहुंची और मौका-ए-वारदात के साथ ही बड़ागांव थाने में रखी बाइक का भी बारीकी से मौका मुआयना किया। आयोग ने पारीछा नहर पर बने निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया, जो एनकाउंटर स्थल से थोड़ा सा आगे ही है।

असद और गुलाम एनकाउंटर का दोहराया सीन

माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर कई सवाल उठे जिसके चलते मुठभेड़ की जांच दो सदस्यीय न्यायिक आयोग के हवाले कर दी गई। इस घटना का झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा के पास मंगलवार को सीन रिक्रिएशन किया गया है। मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड के 5-5 लाख के इनामी असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में पारीछा के पास एक मुठभेड़ में मार गिराया था। लेकिन इस एनकाउंटर पर सवाल उठे और बाद में जांच के आदेश दिए गए थे।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story