×

खाने पर 20 हजार जुर्माना! कुछ ऐसा ही हुआ एलयू के सेंट्रल मेस में छात्र के साथ

छात्र ने नोटिस मिलने पर अपना एक लिखित स्पष्टीकरण भी दिया, जिसमें ये बताया गया कि तेज भूख लगने की वजह से उसने मेस में खाना खाया। हालांकि, उसने माफी मांगी और कहा कि आगे से ऐसा कुछ भी नहीं होगा, लेकिन प्रशासन नहीं माना और छात्र पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी कर दिया गया।

Manali Rastogi
Published on: 28 Aug 2023 12:15 AM IST
खाने पर 20 हजार जुर्माना! कुछ ऐसा ही हुआ एलयू के सेंट्रल मेस में छात्र के साथ
X
खाने पर 20 हजार जुर्माना! कुछ ऐसा ही हुआ एलयू के सेंट्रल मेस में छात्र के साथ

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी के सेंट्रल मेस में बिना अनुमति खाना खाने पर बीए सेकंड इयर के छात्र को भारी पड़ गया। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। छात्र द्वारा माफी मांगने के बाद भी छात्र पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल छात्र ने एक बार सेंट्रल मेस में विवि प्रशासन के बिना अनुमति के भोजन किया थम जिसके बाद प्रशासन द्वारा उसे नोटिस दी गयी।

यह भी पढ़ें: IPL में पहली बार ऐसा! अब ये महिला लगाएगी नैया पार, RCB करने जा रही कुछ खास

इसके अलावा प्रशासन ने छात्र को 100 रुपये के स्टैंप पेपर पर शपथपत्र देने का फरमान भी जारी कर दिया है। इस मामले में प्रॉक्टर प्रो. विनोद कुमार सिंह द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि छात्र को एक हफ्ते के अंदर ही जुर्माने की राशि का भुगतान लखनऊ यूनिवर्सिटी के बैंक खाते में जमा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: IGRS संग ठप हुआ सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, जनता परेशान

बीए सेकंड इयर के छात्र आयुष सिंह ने 3 सितंबर को सेंट्रल मेस में अनाधिकृत रूप से भोजन किया था। नियमों की बात करें तो सेंट्रल मेस में सिर्फ हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ही भोजन कर सकते हैं। ऐसे में जब ये बात प्रॉक्टर को पता चली तो वह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छात्र को पकड़कर छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद आयुष को 30 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

एलयू ने किया कुछ और दावा

20 हजार रुपये जुर्माना लगाने के मामले में प्रॉक्टर प्रो. विनोद कुमार सिंह का दावा है कि छात्र अनाधिकृत रूप से कई दिनों मेस में खा रहा था। रजिस्टर में नाम और कमरा नंबर बदल-बदल कर लिख देता था। 3 सितंबर को निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया। राइटिंग मिलाने पर खेल का खुलासा हुआ। इसी कारण 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, छात्र को जारी नोटिस में केवल एक ही दिन खाने का जिक्र किया गया था।

यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी जॉइन करने का सुनहरा मौका, मिल सकती है 1.77 लाख सैलरी

वहीं, छात्र ने नोटिस मिलने पर अपना एक लिखित स्पष्टीकरण भी दिया, जिसमें ये बताया गया कि तेज भूख लगने की वजह से उसने मेस में खाना खाया। हालांकि, उसने माफी मांगी और कहा कि आगे से ऐसा कुछ भी नहीं होगा, लेकिन प्रशासन नहीं माना और छात्र पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी कर दिया गया।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story