×

छात्र ने लूटा घर: 25 लाख के लिए पार की हदें, सामने आई वजह

गिरफ्तार आरोपियों में से सचिन सिंह ने बताया कि वह इस घर में काफी दिन किरायेदार के रूप में रहा और उसे अपने किये पर पछतावा है । उसके मँहगे शौक ने ही ऐसा करने को मजबूर किया था ।

Newstrack
Published on: 26 July 2020 5:47 PM IST
छात्र ने लूटा घर: 25 लाख के लिए पार की हदें, सामने आई वजह
X

गोण्डा में एक बच्चे को किडनैप कर 4 करोड़ की फिरौती माँगने पर गिरफ्तार गिरोह के कारनामे को अभी 24 घण्टे भी नही बीते थे कि बाराबंकी पुलिस ने भी 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह को दबोच लिया । पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक ऐसा जाल बुना कि बदमाश खुद ही मय सबूत उसमें आ फँसे ।

25 लाख रुपये की रंगदारी की माँग

यह बदमाश पेशेवर नही बल्कि पढ़ाई करने वाले छात्र है और अपने मँहगे शौक को पूरा करने के लिए जिस घर में किराये का ठिकाना बना कर रहे उसी मकान मालिक से उसकी जान की कीमत के बदले 25 लाख रुपये की रंगदारी की माँग कर रहे थे । पीड़ित द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने कागज की गड्डियों के ऊपर असली नोट लगा कर पीड़ित को भेजा और जब यह छात्र पैसा लेने आये तो उन्हें धर दबोचा । पकड़े गए छात्रों को अपने अपने मँहगे शौक को पूरा करने की खातिर किये गए अपने कृत्य पर पछतावा तो है लेकिन अब वह न कुछ कहने के लायक है और न ही कुछ करने के लायक ।

पुलिस की चाल कामयाब रही

बाराबंकी पुलिस के सामने रखी 25 लाख रुपये की इन गड्डियों में अधिकाँश नोट नकली है । इन गड्डियों को पुलिस ने खुद तैयार करवाया था क्योंकि इस रकम को इनके पीछे खड़े इन बिगड़ैल छात्रों को बतौर रंगदारी देना था । यह नोटों की गड्डियां पुलिस के एक उस षड्यंत्र का हिस्सा थी जिसे चारा बना कर इन छात्रों के सामने फेंका था । पुलिस की यह चाल कामयाब रही और रंगदारी मांगने वाले यह छात्र खुदबखुद पुलिस के इस बुने गए जाल में फंस गए । दरअसल यह छात्र बाराबंकी में एक व्यक्ति से उसकी जान की कीमत 25 लाख रुपये की रंगदारी माँग रहे थे । पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस इस मामले की गम्भीरता को भांपते हुए इन्हें पकड़ने के लिए एक ऐसा जाल बना जिसमे यह खुद आकर फंस गए ।

चीन ने तोड़ी हदें: तनाव के बीच सड़क निर्माण में जुटा, हाई अलर्ट पर भारतीय सेना

मँहगे शौक ने ही ऐसा करने को मजबूर किया

गिरफ्तार आरोपियों में से सचिन सिंह ने बताया कि वह इस घर में काफी दिन किरायेदार के रूप में रहा और उसे अपने किये पर पछतावा है । उसके मँहगे शौक ने ही ऐसा करने को मजबूर किया था । वहीं आरोपी हर्षित पटेल ने बताया कि सचिन ने उससे फोन करने को कहा था । सचिन ने बताया था कि वह वहाँ किरायेदार के रूप में काफी दिन रहा है इस लिए उसकी आवाज पहचान ली जाएगी लेकिन तुम्हारी आवाज कोई नही पहचान सकता इस लिए तुम फोन करो पैसा वह खुद ले आएगा ।

खुशखबरी: नहीं जमा करना होगा बच्चों की फीस, सरकार ने किया ऐलान

बड़ी रकम पाने के इरादे से अपने पूर्व मकान मालिक को निशाना बनाया

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी सचिन सिंह कुछ समय पूर्व तक नगर कोतवाली इलाके के पल्हरी चौराहे के निवासी अजय सिंह जो उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम में अपार अभियन्ता है के यहाँ किराये पर रहता था । सचिन को अजय सिंह की हैसियत, उसके रहन सहन और जीवनशैली के बारे में बारीकी से जानकारी थी । कुछ समय पूर्व वह किरायेदारी छोड़ लखनऊ पढ़ने के लिए चला गया । वहाँ उसकी कुछ ऐसे दोस्तों से मुलाकात हुई हो सचिन की तरह मँहगे शौक रखते थे । वहीं से सचिन ने बड़ी रकम पाने के इरादे से अपने पूर्व मकान मालिक को निशाना बनाया और अपने दोस्त से फोन करवा कर धमकी दिलवाई कि वह 25 लाख रुपये उन्हें दे नही तो उसके परिवार सहित उसे भी खत्म कर दिया जाएगा ।

कागज की गड्डियों के ऊपर असली नोट लगा दिए

इसकी सूचना पीड़ित अजय सिंह ने पुलिस को दी और पुलिस ने इन छात्रों को पकड़ने के लिए कागज की गड्डियों के ऊपर असली नोट लगा कर उसे ऐसा बनाया कि देखने में वह असली गड्डियाँ लगें । अजय सिंह को उन गड्डियों को देकर छात्रों के पास भेजा । जैसे ही छात्रों ने पैसा हाथ में लिया वैसे ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया । पुलिस ने इन छात्रों के कब्जे से एक वैगन आर कार , एक मोटरसाइकिल , नोटों की गड्डियां , मोबाइल फोन , 2 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद कर लिया । गिरफ्तार 6 आरोपियों में सचिन सिंह, वैभव शुक्ल, हर्षित पटेल, पवन सिंह, योगेश सिंह और फरहान अहमद को जेल भेजने का काम कर रही है ।

रिपोर्टर- सरफ़राज़ वारसी, बाराबंकी

सपना ने लगाई आग: ठुमकों पर नाचा हर कोई, देखते रह जाएँगे आप भी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story