×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विश्वविद्यालय के छात्रों को खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा ये सर्टिफिकेट

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में जहां पर सेवायोजन के कैंप संचालित किए जाते हैं उन सभी संस्थानों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Newstrack
Published on: 2 Oct 2020 8:24 PM IST
विश्वविद्यालय के छात्रों को खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा ये सर्टिफिकेट
X

अयोध्या: डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्टिफिकेट का ऑनलाइन निर्गतीकरण करने का सफल प्रयास शुरू कर दिया है। यह विश्वविद्यालय ऑनलाइन निर्गतीकरण करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।

अभी तक ऑफलाइन जारी किया जाता था प्रमाण-पत्र

इस प्रमाण-पत्र में डिजिटल सिग्नेचर से युक्त फोटो सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के डिटेल है। अभी तक यह प्रमाण पत्र ऑफलाइन विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाता रहा है। जिसका उद्घाटन कुलपति रविशंकर सिंह ने करते हुए बताया कि ऑनलाइन प्रमाण-पत्र के तहत अब विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को फोटोयुक्त डिजिटल सिग्नेचर एवं सिक्योरिटी फीचर सहित प्रमाण पत्र निर्गत करेगा। इसकी सुविधा हो जाने से छात्र-छात्राओं का क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन आसानी से किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- हाई प्रोफाइल गैंग का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

NSS Certificate एनएसएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन घर बैठे छात्रों को मिल सकेगा (फाइल फोटो)

इससे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को एक डाटाबेस तैयार करने में सुविधा मिलेगी। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में जहां पर सेवायोजन के कैंप संचालित किए जाते हैं उन सभी संस्थानों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के 11000 सर्टिफिकेट ऑनलाइन छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाना है। इस फीचर को भविष्य मे अपग्रेड करने की जरूरत हुई तो इसे और भी अपग्रेड किया जाएगा।

छात्र विश्वविद्यालय की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं सर्टिफिकेट

NSS Certificate एनएसएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन घर बैठे छात्रों को मिल सकेगा (फाइल फोटो)

ऑनलाइन सर्टिफिकेट का सॉफ्टवेयर विश्वविद्यालय के ईडीपी प्रभारी रवि मालवीय एवं सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ समीर सिन्हा एवं गिरीशचन्द्र पंत द्वारा छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के दृष्टिगत तैयार किया गया है। छात्र ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर अपलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ें- हाथरस केस: चंद्रशेखर का ऐलान, CM योगी के इस्तीफा देने तक चलेगा संघर्ष

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, उप कुलसचिव विनय कुमार सिंह प्रो0 सीके मिश्रा, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुमार सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, साकेत महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ विनोद चैधरी, डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ मुकेश वर्मा, डॉ आरएन पाण्डेय, डॉ मोहन तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह



\
Newstrack

Newstrack

Next Story