×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ जारी है छात्रों का आंदोलन

फिरोज खान की नियुक्ति कक लेकर छात्रों ने 15 दिनों तक वीसी आवास के बाहर धरना दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्राशासन ने कई बार छात्रों से धरना खत्म करने की गुहार लगाई। आखिरकार छात्रों की मांगों पर जब बीएचयू प्राशासन ने लिखित आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर धरना खत्म हुआ।

SK Gautam
Published on: 26 Nov 2019 7:45 PM IST
फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ जारी है छात्रों का आंदोलन
X

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान विभाग में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर छात्रों का धरना भले ही खत्म हो गया है, लेकिन आंदोलन जारी है। छात्रों ने सोमवार को कैम्पस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और इस मामले में इंसाफ के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।

ये भी देखें: टूटी खूनी सड़कों ने बहुत दी चोट, सड़क के नाम पर नहीं मिलेगा वोट

जारी है छात्रों का आंदोलन

फिरोज खान की नियुक्ति कक लेकर छात्रों ने 15 दिनों तक वीसी आवास के बाहर धरना दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्राशासन ने कई बार छात्रों से धरना खत्म करने की गुहार लगाई। आखिरकार छात्रों की मांगों पर जब बीएचयू प्राशासन ने लिखित आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर धरना खत्म हुआ।

बाबा के दरबार में किया रुद्राभिषेक

इस बीच सोमवार को छात्र फिर से आंदोलन करने लगे। छात्रों ने बाबा के दरबार में रुद्राभिषेक किया। शोध छात्र चक्रपाणि ओझा कहते हैं की मालवीय जी के मूल्यों की रक्षा के लिए हमने 15 दिनों तक धरना किया। धरना भले ही स्थगित हो गया है लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी देखें: कानपुर: संविधान दिवस पर छात्राओं ने अंगदान करने के लिए निकाली जागरूकता रैली

प्रोफेसर भी नियुक्ति के विरोध में

असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों के साथ अब टीचर भी उतर आये हैं। संकाय के 2 प्रोफेसरों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई। दोनों प्रोफेसरों ने इस नियुक्ति को बीएचयू के एक्ट के खिलाफ बताया है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story