×

शराबियों का ऐसा जुनून, न कभी देख होगा और न कभी सुन होगा आपने

जिला प्रशासन के आदेशानुसार सुबह 1० से शाम सात बजे तक शराब की दुकानों को खोला जाएगा। दुकान के बाहर पांच से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते है। इसके लिए दुाकानदार को दुकान के बाहर पांच गोले बनाने होंगे।

Vidushi Mishra
Published on: 4 May 2020 12:13 PM IST
शराबियों का ऐसा जुनून, न कभी देख होगा और न कभी सुन होगा आपने
X

नोएडा। लॉकडाउन ०.3 शुरू हो गया है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने इस लॉकडाउन में लोगों को छूट दी गई है। इसके तहत शराब के ठेके खोल दिए गए है। शहर में इनके खुलने से पहले ही खरीददारों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। कई स्थानों पर पुलिस को हस्ताक्षेप तक करना पड़ा। लाठिया चलाने की नौबत तक आ गई। बहराल दुकान खुलते ही यहा खरीददारी शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें...धड़ाम हुआ बाजार: करोड़ों का नुकसान निवेशकों को, शेयर ने मचाया कोहराम

लंबी-लंबी कतार

जिला प्रशासन के आदेशानुसार सुबह 1० से शाम सात बजे तक शराब की दुकानों को खोला जाएगा। दुकान के बाहर पांच से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते है। इसके लिए दुाकानदार को दुकान के बाहर पांच गोले बनाने होंगे।

यहीं किसी भी तरह के मॉडल शाप व बैठाकर पिलाने वाली कोई व्यवस्था की अनुमति नहीं है। बहराल दो लॉकडाउन के बाद शराब की दुकाने खुलते ही उनके सामने लंबी लंबी कतार लग गई।

हालांकि अधिकांश स्थानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। लाइन में लगकर ही एक एक ग्राहक को शराब दी गई। आदेश में यह भी स्पष्ट है कि किसी को जरूरत से ज्यादा शराब नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...मजदूर ही मजदूर: यूपी आया 2400 श्रमिकों का कारवां, अब ऐसे पहुंच रहे घर

लेकिन यहा कई स्थानों पर देखने को मिला कि लोग एक दो बोतल नहीं बल्कि पेटियां खरीद रहे हैं। इसके अलावा लाइन में लगने के लिए सुबह बहसबाजी भी होती दिखी। जिसके बाद लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को हस्ताक्षेप करना पड़ा।

कई किलोमीटर लंबी लाइने

शराब खरीदने के लिए सुबह से दुकानों के बाहर लंबी लंबी कतार लग गई। अकेले सेक्टर-18 में करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।

यहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन तो किया गया लेकिन किसी को यह नहीं पता कि दुकानों को सेनेटाइज किया गया है या नहीं। कमोवेश यही स्थित सेक्टर-2 व अन्य स्थानों पर ठेकों की दुकानों पर देखने को मिली।

ये भी पढ़ें...हंदवाड़ा एनकाउंटर: शहीद पति की शहादत पर पत्नी ने कही ऐसी बात, रो देंगे आप

रिपोर्ट- दीपांकर जैन



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story