×

अचानक हुआ हादसा: मौतों से दहल गया यूपी, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पंहुच कर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली। घटना शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे कटेहरी बाजार के पश्चिम पटेल नगर तिराहे पर हुई। अकबरपुर की तरफ से जा रही मनूचा बस सर्विस की बस ने विपरीत दिशा से आ रही कार में सामने से टक्कर मार दी।

SK Gautam
Published on: 18 Jun 2023 2:02 PM IST (Updated on: 18 Jun 2023 2:18 PM IST)
अचानक हुआ हादसा: मौतों से दहल गया यूपी, गाड़ियों के उड़े परखच्चे
X

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर फैजाबाद मार्ग पर अहिरौली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह कार व निजी बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छः लोग घायल हो गये। सभी घायल व मृतक कार में ही सवार थे। कार सवार अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के भिटौरा व रसूलपुर गांव के रहने वाले थे जो किछौछा शरीफ में चल रहे उर्स में भाग लेने जा रहे थे। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी देखें : माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया ये तोहफा

पटेल नगर तिराहे पर हुई दुर्घटना के बाद खड़ी कार व बस

उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पंहुच कर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली। घटना शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे कटेहरी बाजार के पश्चिम पटेल नगर तिराहे पर हुई। अकबरपुर की तरफ से जा रही मनूचा बस सर्विस की बस ने विपरीत दिशा से आ रही कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से टवेरा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी देखें : गजब! लता जी का ये राज जानते हैं क्या आप

अचानक हुआ हादसा: मौतों से दहल गया यूपी, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

दुर्घटना की सूचना मिलते ही अहिरौली पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे तथा घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को सीएचसी कटेहरी ले जाया गया जहां घायल मजरूल निशा 65 पत्नी मो0 अहमद की मृत्यु हो गयी। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चालक चुन्ने खान 35 की भी मौत हो गई।

ये भी देखें : ऐसे लिंक करे पैन और आधार कार्ड, जानिए कैसे चेक करें अपना स्टेटस?

रौनाही से किछौछा जा रहे थे कार सवार

दुर्घटना में घायल आजान ढाई वर्ष पुत्र नदीम, नदीम 30 पुत्र शाबिर, शहाबुद्दीन 45 पुत्र कुतुबुदीन, शायदा बेगम 48 पत्नी नौशाद निवासी भिटौरा तथा शबाना 30 पत्नी साजिद निवासी रसूलपुर तथा अतुल 26 पुत्र विष्णू निवासी मानिकपुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Attachments area



SK Gautam

SK Gautam

Next Story