×

गन्ना विकास विभाग ने यूपी के 2374 गांव कराए सेनेटाइज

यूपी गन्ना व चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी गन्ना परिक्षेत्रों में लगातार सेनिटाइजेशन कराते हुए किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 27 April 2020 5:05 PM IST
गन्ना विकास विभाग ने यूपी के 2374 गांव कराए सेनेटाइज
X

लखनऊ: गन्ना विकास विभाग ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अब तक प्रदेश के 2374 गांवों, 157 कस्बों तथा 1528 सार्वजनिक कार्यालयों में सेनिटाइजेशन करवा दिया है।

यूपी गन्ना व चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी गन्ना परिक्षेत्रों में लगातार सेनिटाइजेशन कराते हुए किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

भूसरेड्डी ने बताया कि सभी गन्ना परिक्षेत्रों की चीनी मिलों के जरिए उनके निकटवर्ती कलक्ट्रेट,एसएसपी कार्यालय, सीओ कार्यालय और पुलिस स्टेशन तथा चैकियां, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, तहसील, जिला गन्ना अधिकारी व उपगन्ना आयुक्त कार्यालयों, केन सोसायटी, गांव, कस्बों, ब्लॉक और चीनी मिल गेट्स तथा सभी क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजेशन कराने के लिए सभी क्षेत्रीय व जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए गन्ना परिक्षेत्रों में लगातार सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है तथा किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी लगातार बताये जा रहे है।

वाह, लॉकडाउन में घरों पर बोर होने से बचने के लिए बच्चे कर रहे हैं ऐसा काम

इन स्थानों पर कराया गया सेनिटाइजेशन

गन्ना आयुक्त ने बताया कि चीनी मिलो के सहयोग से सहारनपुर परिक्षेत्र में 412 गांवों, 22 कस्बों, 107 सार्वजानिक कार्यालयों, मेरठ परिक्षेत्र में 152 गांवों, 13 कस्बों, 242 सार्वजानिक कार्यालयों, मुरादाबाद मे 319 गांवों, 20 कस्बों, 276 सार्वजानिक कार्यालयों, बरेली में 775 गांवों, 9 कस्बों, 175 सार्वजानिक कार्यालयों, लखनऊ में 408 गांवों, 30 कस्बों, 364 सार्वजानिक कार्यालयों, अयोध्या में 63 गांवों, 14 कस्बों, 60 सार्वजानिक कार्यालयों, देवीपाटन में 132 गांवों, 28 कस्बों, 188 सार्वजानिक कार्यालयों, गोरखपुर में 25 गांवों, 02 कस्बों, 39 सार्वजानिक कार्यालयों तथा देवरिया परिक्षेत्र में 88 गांवों, 19कस्बों, 77 सार्वजानिक कार्यालयों का सेनिटाइजेशन कराया गया है।

इस प्रकार गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक 2374 गांवो,ं 157 कस्बों, तथा 1528 सार्वजानिक कार्यालयों का सेनिटाइजेशन कराया जा चुका है तथा अभी भी लगातार जारी है।

जिससे कोरोना महामारी को रोकने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी। गन्ना आयुक्त ने यह भी बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सेनिटाइजेशन कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए, आपस में उचित दूरी रखी गई तथा कोविड-19 के सम्बन्ध में मुख्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया।

अभी अभी आई ये बड़ी खबर, मोदी ने लॉकडाउन पर कही ये बात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story