×

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हुए सड़क हादसे के शिकार

रविवार को किशनी कस्बा स्थित बौद्ध वाटिका में धम्म यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री काफिले के साथ लखनऊ से मैनपुरी जा रहे थे। किशनी के समीप मंत्री की गाड़ी के पीछे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Jun 2019 4:59 PM IST
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हुए सड़क हादसे के शिकार
X

लखनऊ: यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। दरअसल मैनपुरी के किशनी में आयोजित धम्म यात्रा में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।

ये भी पढ़ें— कैटरीना ने रोहित शेट्टी पर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर कही ये बात

रविवार को किशनी कस्बा स्थित बौद्ध वाटिका में धम्म यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री काफिले के साथ लखनऊ से मैनपुरी जा रहे थे। किशनी के समीप मंत्री की गाड़ी के पीछे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

अचानक ब्रेक लगने से काफिले में शामिल करीब छह कार आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि कैबिनेट मंत्री की गाड़ी उसकी चपेट में नहीं आई। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद काफी देर तक किशनी मार्ग पर जाम लगा रहा।

ये भी पढ़ें— जाने क्यों रिलीज से पहले विवादों में फासी सलमान की फिल्म भारत ?

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story