×

टेक्नो में “अनुस्मरण-2019” एल्युमनाई मीट का आयोजन

उत्सव की रोशनियों में जब अरमानों की झालरें झिलमिला रही हो, दोस्तों के साथ कॉलेज की पुरानी यादें हो, शेयर करने के लिए डी.जे की धुन, तो मस्ती के पुराने दिन लौट ही आते है।

Roshni Khan
Published on: 26 Oct 2019 10:41 AM IST
टेक्नो में “अनुस्मरण-2019” एल्युमनाई मीट का आयोजन
X

लखनऊ: उत्सव की रोशनियों में जब अरमानों की झालरें झिलमिला रही हो, दोस्तों के साथ कॉलेज की पुरानी यादें हो, शेयर करने के लिए डी.जे की धुन, तो मस्ती के पुराने दिन लौट ही आते है। मौका था लखनऊ स्थित टेक्नो ग्रुप ऑफ इस्टिट्यूशंस में “अनुस्मरण-2019” का जहां छात्र-छात्राओं ने एल्युमनाई मीट कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

ये भी देखें:कमलेश तिवारी की पत्नी बनी हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष

पूरा कैंपस दीवाली के मौके पर रोशनी से गुलज़ार था। मुख्य द्वार को रंगोली से सजाया गया। शाम पांच बजे से शुरु होने वाले पूर्व छात्र सम्मेलन में कई एक्स स्टूडेंट्स शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका चैयरमैन श्री आर.के.अग्रवाल ने निभायी। जिन्होंनें छात्रों को दिवाली की बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों के लिए जूनियर्स ने कई तरह के क्रिएटिव कार्ड्स बनाकर अपनी क्रिएटिविटी का परिचय दिया।

ये भी देखें:अच्छी खबर! अब फेसबुक देगा सारा ज्ञान, जानें यहां

टेक्नॉइटस ने पूर्व छात्रों को कई तरह के गेम्स जैसे म्यूज़िकल चेयर्स, फास्टेस्ट फर्स्ट, मेमोरीज अनकट, टीम एंड ट्यूब में सम्मिलित किया। मस्ती-ठिठोली के दौर में कई तरह के कार्यक्रमों ने महौल को खुशनुमा बना दिया।

पुरानी यादें ताजा करने के लिए पुरानी फोटोग्राफ से कई विडियोज बनाए गए थे। जिनके प्रदर्शन के बाद भीगी पलकें लेकर सभी डी.जे. की ओर बढ़ चले। टेक्नो रॉक बैंड के परफॉर्मेंस ने मानो सभी के अंदर अलग तरह की ऊर्जा का संचार किया।

ये भी देखें:सरकार लायी लाखों का तोहफा! सिर्फ 250 रुपए में मिलेगा आपको इसका लाभ

कार्यक्रम के अंतिम चरण में चैयरमैन आर.के.अग्रवाल ने सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को समय के महत्व की जानकारी दी, साथ-साथ उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story