×

भीषण कोहरा बना लोगों की मौत का कारण, एक्सप्रेस वे पर मचा कोहराम

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना इलाके के मैनीभावा गांव के सामने बहुत भयानक कोहरा छाया हुआ था। तभी सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई।

Vidushi Mishra
Published on: 1 Jan 2021 11:40 AM IST
भीषण कोहरा बना लोगों की मौत का कारण, एक्सप्रेस वे पर मचा कोहराम
X
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में घायलों को सीएससी ले जाया गया। जहां से इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना इलाके के मैनीभावा गांव के सामने बहुत भयानक कोहरा छाया हुआ था। तभी सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें...कोहरे का कहर: एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकराई 18 गाड़ियां, मची चीख-पुकार

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में घायलों को सीएससी ले जाया गया। जहां से इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस भीषण हादसे के बाद कोहराम मच गया। ऐसे में दहशत में आए डरे-सहमें यात्री खिड़कियां तोड़ कर बस से कूदे, और जान बचाई। क्रेन की मदद से 5 फिट कंटेनर के अंदर घुसी बस को बाहर निकाला गया।

हादसे के बारे में एसओ राज बहादुर सिंह ने बताया कि बस में लगभग 70 से 75 यात्री सवार थे, जो कि लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। बताया कि घने कोहरे के चलते कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर खड़ा हुआ था। उसका चालक भाग निकला है।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी दर्दनाक हादसा: इतनी मौतों से मचा कोहराम, राजस्थान में पसरा मातम

accident फोटो-सोशल मीडिया

ये है मृतकों और घायलों की सूची

मृतक

1.चालक सलाउद्दीन 35 पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी पितरौलिया थाना झंझारपुर ,मधुबनी बिहार

2.नसीम खान 23 पुत्र मोहम्मद मुस्लिम खान निवासी गौरा थाना सिमरी दरभंगा बिहार

3..शौकत रजा 21 पुत्र जाफर हुसैन

बुद्धेश्वरी थाना रामपुर अररिया बिहार

4..फारूक 14 पुत्र इसराइल मस्तान निवासी मतियारी थाना जोगीहाट अररिया बिहार

घायल

1.शिवम 25 पुत्र अरविन्द

निवासी आदर्श नेवादा कन्नौज

2.मुतासिर आलम 25 पुत्र हाजीबुल रहमान

निवासी पुरवारी जेरवा थाना सिमराहा अररिया बिहार

3.राम प्रकाश 48 पुत्र राम रतन

निवासी सुकरिया सिकंदरा बिहार

ये भी पढ़ें... भयानक सड़क हादसा: चार लोगों की मौत से मचा कोहराम, कार काटकर निकाले शव

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story