TRENDING TAGS :
जल्द उतरेंगे चित्रकूट हवाई पट्टी पर विमान
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विकास के जिस अभूतपूर्व कार्य को पिछली समाजवादी पार्टी और उससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सरकार केवल अटकाती रहीं उसे भाजपा सरकार धरातल पर उतारने जा रही है।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विकास के जिस अभूतपूर्व कार्य को पिछली समाजवादी पार्टी और उससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सरकार केवल अटकाती रहीं उसे भाजपा सरकार धरातल पर उतारने जा रही है। गौतमबुद्ध नगर में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट के लिए निर्माता कंपनी का चयन कर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की विकासपरक सोच को पंख लगाने की पूरी तैयारी कर ली है।
ये भी देखें:साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में दिए गए गोडसे के ऊपर बयान के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी समर्थक
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा ये
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट यूपी ही नहीं देश के विकास में एक नई इबारत लिखेगा। इसके जरिए न केवल एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा बल्कि एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी होगा। यह प्रदेश और केंद्र सरकार की विकास के प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। यूपी में हवाई यातायात को गति देने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। पूर्वांचल के सुदूर पिछड़े इलाके कुशीनगर में हवाईअड्डे को नया रूप देने का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है।
डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार ने एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग को बदलकर इसे नए टर्मिनल में तब्दील करने के लिए बजट जारी किया है। इसके अलावा गोरखपुर के हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करने के लिए यहां पर अंडरग्राउंड टनल और फुटवे तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में जुटी प्रदेश की योगी सरकार ने यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 640 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
ये भी देखें:एलयू के मालवीय सभागार में चिकित्सा द्वारा दमा प्रबंधन विषयक सेमिनार में वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह चित्रकूट की देवांगना हवाई पट्टी पर जल्द से जल्द विमान उतारने के लिए सरकार जरूरी कार्यवाही कर रही है। प्रदेश के हर कोने पर तेजी से विकसित होते हवाई अड्डे न केवल यूपी की छवि में इजाफा करेंगे बल्कि विकास के लिए भी ये उत्प्रेरक का कार्य करेंगे। इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा जो प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनेगी। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है।
प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर जिला गौतम बुद्धनगर
नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए विकासकर्ता का चयन हो गया है। पिछले 20 वर्ष से इस प्रोजेक्ट पर बात तो हो रही थी, लेकिन तमाम सरकारें आईं-गईं लेकिन यह प्रोजेक्ट बयानों से आगे नहीं बढ़ सका।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार की जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
इस प्रोजेक्ट में यूपी की अर्थव्यवस्था को गति देने की ताकत है। रोजगार व व्यापार को बढ़ाने की शक्ति है। निवेशक उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ निवेश कर एयरपोर्ट डेवलप करेंगे। यह योगी सरकार पर निवेशकों का बड़ा विश्वास है। ढाई साल में हुए विकास काम बताते हैं, कि यूपी वाकई बदल रहा है।
ये भी देखें:10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन की तिथि 30 नवम्बर
जेवर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही औद्योगिक विकास को नए मुकाम पर पहुंचाएगा। इस परियोजना से सरकार को एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की आय होगी। एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
एयरपोर्ट पर 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश होने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और यमुना एक्सप्रेसवे के करीब एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से लगभग 20 वर्ष पुराने जेवर एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को विगत 2 वर्षो में धरातल पर उतारे जाने की दिशा में सफलता प्राप्त हुई है।
केन्द्र सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए त्वरित निर्णय लिए गए और साईट क्लीयरेन्स तथा इन-प्रिंसिपल अप्रूवल प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार के इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
जेवर एयरपोर्ट के लिए 29 नवंबर 2019 को फाइनांशियल बिड्स खोली गई। जिसमें टेक्निकल क्लाईफाइड चारों बिडर्स की बिड इस तरह है। ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने 400.97 रुपए प्रति यात्री राजस्व भुगतान की दर पर टेंडर हासिल किया।
पीपीपी मोड पर एयरपोर्ट का विकास करने के लिए 30 मई 2019 को ग्लोबल टेंडर करते हुए बिडिंग प्रक्रिया प्रारंभ की गई। प्री-बिड कॉन्फ्रेंस की तिथि 15 जुलाई 2019 थी। टेक्निकल बिड 6 नवंबर 2019 को खोली गई थी। इसमें ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, दिल्ली इंटरनेशनल एटरपोर्ट लिमिटेड (डायल) और एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को पात्र पाया गया। इसमें ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी की बोली सर्वाधिक मिली।
ये भी देखें:30NOV:ऑफिस में काम का होगा प्रेशर या मिलेगी खुशी की खबर, जानिए …
इस परियोजना के लिए कुल 1334 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता थी, जिसमें 1239 हेक्टेयर भूमि निजी भू-स्वामियों की जमीन थी। जिसे अधिग्रहीत किया गया। अब तक लगभग 83 फीसदी भूमि पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है तथा शेष भूमि भी शीघ्र प्राप्त कर ली जाएगी।
इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 4080 करोड रुपए राज्य सरकार तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संयुक्त रूप से खर्च की गई है। इस परियोजना में अभी तक आवश्यक समस्त धनराशि को सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है।
राज्य सरकार द्वारा त्वारित गति से कार्यवाही करते हुए भूमि का अधिग्रहण एवं एयरपोर्ट के विकासकर्ता के चयन हेतु ग्लोबल टेंडर/बिडिंग की कार्यवाही की गई।
ये भी देखें:पाकिस्तान ने की फिर ये नापाक हरकत, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
किसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एयरपोर्ट द्वारा भारत में पहली बार बिडिंग के माध्यम से पीपीपी मोड पर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने के लिए ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाए जाने तथा बिडिंग प्रक्रिया सफल होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई है कि एयरपोर्ट के विकास का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। वहीं यह भरोसा भी दिया है कि राज्य सरकार के स्तर से विकासकर्ता को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।