TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बरेली में छिड़ी जंग, माया-प्रियंका बोली- जितनी भी निन्दा की जाए कम है

यूपी के बरेली में इधर-उधर से आए मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाने का केस बढ़ता ही जा रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों ने इस कृत्य की कठोर निंदा की है।

Vidushi Mishra
Published on: 30 March 2020 4:33 PM IST
बरेली में छिड़ी जंग, माया-प्रियंका बोली- जितनी भी निन्दा की जाए कम है
X
बरेली में छिड़ी जंग: भड़की माया-प्रियंका, सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली : यूपी के बरेली में इधर-उधर से आए मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाने का केस बढ़ता ही जा रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों ने इस कृत्य की कठोर निंदा की है। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर निंंदा व्यक्त की है। इन पार्टियों के तीनों नेताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें... फिरोजाबाद: स्कूल की दीवार गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

जितनी भी निन्दा की जाए कम है

मायावती ने कहा, 'देश में जारी जबर्दस्त लॉकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनाशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दे।'

इसी मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, 'यात्रियों पर सेनिटाइज़ेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल, क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं? केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है? भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है? साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है।'

साथ यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए।

ये भी पढ़ें... 1 अप्रैल से लोगों मिलेगा फ्री राशन, कोटेदारों को हुआ भुगतान

कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए

मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।

इनके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपील की, 'यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।'

ये भी पढ़ें... एम्स की ऐसी तैयारी देख देश छोड़कर भाग जाएगा कोरोना वायरस

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली के जिला अधिकारी का ऐसा कहना हैं कि बरेली के वीडियो की पड़ताल हो गयी हैं एवं प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story