×

बड़ा खुलासाः जिस प्रेमिका के लिए हुई हत्या वो निकली हत्यारों की साथी

लड़की ने सुहेल के कहने पर रात में फोन करके बाग़ में मिलने के लिए उसे बुलाया | जब सूरज बाग़ में गया तो पहले से योजना बना कर बैठे सुहेल और उसके साथी मोनिस ने लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी |

Rahul Joy
Published on: 12 Jun 2020 6:54 PM IST
बड़ा खुलासाः जिस प्रेमिका के लिए हुई हत्या वो निकली हत्यारों की साथी
X
aaropi giraftaar

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में एक ऐसी वारदात सामने आयी है जहाँ पेंच ही पेंच है लेकिन पुलिस ने आखिर इसे सुलझा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर दिया है | यहाँ प्रेम में बाधक बने युवक को प्रेम के झांसे में फंसा कर हत्या कराने का सनसनी खेज मामला सामने आया है , यह ऐसा मामला था जिसमें पुलिस को भी खुलासा करने में पसीने आ गए |

आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा कर असल आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम कर दिया है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हज़ार रूपये का पुरूस्कार दिया है |

रिदम डांस फैक्ट्री एव आर्टिस्ट अड्डा में हुई प्रतियोकिताओं में बने ये विजेता

आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह लोग ऐसे आरोपी है जिन्होंने एक युवक की हत्या इस लिए कर दी क्योंकि वह इनके प्रेम में बाधक बन गया था | इसकी हत्या की योजना बनायीं गयी वह पूरी तरह से फ़िल्मी थी | इसमें एक लड़की का भी इस्तेमाल बड़ी होश्यारी से किया गया और उसकी मदद से युवक की हत्या कर दी |

प्रेम में बाधक बने युवक की हत्या की यह योजना पूरी तरह से चौंका देगी , इस योजना के लिए लम्बा इंतज़ार भी किया गया | कुछ दिन पहले गाँव से बाहर बाग़ में मिले इस युवक के शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |

इस मामले के आरोपियों से जब बात की गयी तो वह झगड़े की बात मानते हत्या किये जाने की बात को स्वीकार किया | अब पुलिस के कब्जे में आने के बाद इनका दार्शनिक अंदाज भी दिखाई दे रहा है |

लाठी, डंडों से पीट कर की हत्या

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ दिन पहले गाँव के बाहर एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त सूरज कुमार रावत के रूप में हुई थी | पुलिस की कड़ी मेहनत और बारीक छानबीन से यह बात सामने आयी कि गाँव में आने - जाने वाले युवक सुहेल गाँव की एक लड़की से मिलता जुलता था और इसमें सूरज भड़क था | सूरज को रास्ते से हटाने के लिए सुहेल ने अयोध्या जनपद की अपनी एक परिचित लड़की से सूरज की पहचान कराई और दोनों में बात होने लगी |

इसी लड़की ने सुहेल के कहने पर रात में फोन करके बाग़ में मिलने के लिए उसे बुलाया | जब सूरज बाग़ में गया तो पहले से योजना बना कर बैठे सुहेल और उसके साथी मोनिस ने लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी | पुलिस के इस खुलासे पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हज़ार रुपये का पुरूस्कार दिया है।

रिपोर्टर - सरफ़राज़ वारसी, बाराबंकी

प्रवासी मजदूरों के हक पर डाका, इस चेयरमैन ने बनवा लिया अपना राशन कार्ड



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story