×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

धरती का गहना व पर्यावरण संतुलन में सहायक है वृ़क्ष: श्रीकांत शर्मा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज हस्तिनापुर के राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में हवन कर व हरीशकरी वाटिका में पीपल, बरगद व पिलखन का पौधा रोपित कर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया।

Newstrack
Published on: 5 July 2020 3:58 PM IST
धरती का गहना व पर्यावरण संतुलन में सहायक है वृ़क्ष: श्रीकांत शर्मा
X

मेरठ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज हस्तिनापुर के राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में हवन कर व हरीशकरी वाटिका में पीपल, बरगद व पिलखन का पौधा रोपित कर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्षों से जहां मनुष्य को ऑक्सीजन मिलती है वहीं यह पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुये कहा कि वह भी वन महोत्सव में बढ-चढकर भाग लें तथा पौधें रोपित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो पौधें रोपित किये जा रहे है उनकी सुरक्षा का भी प्रबंध करें ताकि वह बडे होकर वृक्ष का रूप ले सके।

ये भी पढ़ें:दहेज प्रताड़ित बेटा: ले ली खुद की जान, सुसाइड नोट पर मां के लिए लिखा ऐसा

मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कानपुर की घटना पर ये

ऊर्जा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कानपुर की घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जो कि एक नजीर बनेगी जिससे अपराधी प्रदेश छोडकर जाने पर विवश होंगे। उन्होने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के समीप 04 हैक्टेयर भूमि में 108 प्रजातियों के करीब 4400 पौधों का रोपण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के लिए जनपद को कुल 23 लाख 55 हजार 540 का लक्ष्य दिया गया है लेकिन वन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से 24 लाख 43 हजार 668 पौधे रोपित करने की रूपरेखा बनायी गयी है। उन्होने बताया कि वन विभाग व अन्य विभागों को लक्ष्य आवंटन किया जा चुका है।

मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया

मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि वन महोत्सव के लिए विभिन्न विभागो को वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिसमें वन विभाग 656510, ग्राम्य विकास विभाग 9.35 लाख, कृषि विभाग 179670, पंचायती राज विभाग 105400, राजस्व विभाग 105400, नगर विकास विभाग 70800, उद्यान विभाग 64200, पर्यावरण विभाग 60000, रक्षा विभाग 6500, आवास विकास विभाग 6600, गृह विभाग 6600, रेषम विभाग 25000, उच्च षिक्षा विभाग 20000, स्वास्थ्य विभाग 13700, लोक निर्माण विभाग 11600, जल शक्ति विभाग/सिंचाई विभाग 11600, पषुपालन विभाग 9000, उद्योग विभाग 8000, ऊर्जा विभाग 7200, प्राविधिक षिक्षा 6000, सहकारिता 4300, माध्यमिक षिक्षा 2130, बेसिक षिक्षा 2130, श्रम विभाग 2100, परिवहन विभाग 2100, औद्योगिक विकास विभाग 5300, रेलवे 28700, सहित कुल 23 लाख 55 हजार 540 का लक्ष्य दिया गया है लेकिन वन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से 24 लाख 43 हजार 668 पौधे रोपित करने की रूपरेखा तैयार की गयी है जिसके अनुरूप वह कार्य कर रहे है।

ये भी पढ़ें:गुरु पूर्णिमा मेला स्थगित, जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के चलते लिया फैसला

प्रभारी वन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि वन महोत्सव में प्रदेश में 25 करोड़ पौधों का रोपण तथा जनपद मेरठ में 24 लाख 43 हजार 668 पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 108 प्रजाति के पौधे इस अवसर पर लगाए जायेंगे। उन्होने बताया कि हस्तिनापुर में कार्यक्रम स्थल के पास वन विभाग द्वारा छः वाटिकाएं बनाई गई हैं जिसमें हरिशंकरी वाटिका, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका, धनवंतरी वाटिका, पंचवटी वाटिका व तीर्थंकर वाटिका है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पी0 गुरू प्रसाद, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने भी पौधें रोपित किये।

सुशील कुमार, मेरठ

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story