×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शर्मनाक: दबिश देने गई पुलिस ने युवक को छत से फेका, हो गया ऐसा हाल

जिले के थाना मलावन क्षैत्र के ग्राम छछैना में बीते दिन एक परिवार के मामूली आपसी विवाद में पुलिस ने एक युवक को उसके घर की छत से नीचे फेंक कर खरंजे...

Newstrack
Published on: 15 July 2020 10:16 PM IST
शर्मनाक: दबिश देने गई पुलिस ने युवक को छत से फेका, हो गया ऐसा हाल
X

एटा: जिले के थाना मलावन क्षैत्र के ग्राम छछैना में बीते दिन एक परिवार के मामूली आपसी विवाद में पुलिस ने एक युवक को उसके घर की छत से नीचे फेंक कर खरंजे पर पैर टूटने के बाद भी जमकर पीटा। परिजनों व गांव वालों के आ जाने पर युवक को घायल अवस्था में बड़ी मुश्किल से छोडा। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें: तो ये बचा रहा कोरोना से भारतीयों की जान, शोध में सामने आया इम्यूनटी का राज

घरेलू विवाद में पुलिस का रौद्र रूप देखने को मिला

घटना क्रम के अनुसार बीते दिन दोपहर तीन बजे गांव छछैना में राहुल कुमार पुत्र स्व. महेश चन्द्र व उसकी बहन ज्योति घर में मौजूद थे तभी उसके बड़े भाई संदीप उसकी भाभी पिंकी में झगड़ा हो गया। जिससे नाराज होकर पिंकी अपने मायके चली गई और पिंकी के भाई छछैना गुंडई करने आ गये। राहुल के घर जाकर गाली गलौज कर अभद्रता की।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/VID-20200715-WA0023-1.mp4"][/video]

लेकिन मौके से राहुल फरार हो गया। जब राहुल पुलिसवालों को घर पर नहीं मिला तो महिला के मायके वाले थाने पहुंच गये और पुलिस से सांठगांठ करके वो लोग सेंथरी चौंकी पुलिस को साथ लेकर छछैना आ गये। राहुल नें पुलिस देखकर छत से भागनें का प्रयास किया किन्तु पुलिस नें उसे पकडकर छत से फैंक दिया। जिससे राहुल के दोनों पैर टूट गये और पुलिस व पिंकी के भाईयों ने उसे नीचे खरंजे पर फिर से पकड कर लात घूंसों से काफी पीटा जिससे उसके काफी चोटें आयीं। ज्योति व सीमा के बीच बचाव करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा फिर देख लेनें तथा जेल भेजनें की धमकी देकर चले गए।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: यहां विकास के मुद्दे पर नहीं, ‘तुलसी’ और ‘शिवलिंग’ बांटकर नेता लड़ेंगे चुनाव

बहन से भी पुलिस ने की गाली गलोच

पीडित की बहन ज्योति नें बताया कि मेरे घर में मैं और मेरा भाई राहुल अकेले थे जब पुलिस वाले मेरे भाई के साले के साथ आए जिन्हें देख कर मेरा भाई भागा जिसे पुलिस वालों नें पकडकर छत से फैक कर उसके पैर तोड दिए। जब मैंने बीच बचाव करने कि कोशिश की तो मुझसे गाली गलोच करते हुए मुझ पर भी चिल्लाने लगे व मुझसे बोले तेरा नाम भी रिपोर्ट में है तुझे बताउंगा तू रूक जा थोडी देर।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/VID-20200715-WA0009.mp4"][/video]

पुलिस के जानें के बाद पुलिस के डर से यह परिवार घर छोडकर भाग गया तथा बाद में राहुल को जिला चिकित्सालय में दिखाया जहाँ चिकित्सक ने उसके पैर में फैक्चर होने की बात बताई है।

पीड़ित राहुल कुमार ने जिला चिकित्सालय में बताया कि बीते दिन मुझे छत से फेंकने वाले कांस्टेबल सुशील कुमार व उसके एक अन्य साथी थे जिन्होंने मुझे छत से फेंका तथा नीचे गिरने के बाद पीटा उनके साथ दो सिपाहियों और भी थे, शेष लोग गाड़ी में बैठे रहे।

गांव की महिला सीमा ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद हम लोगों राहुल को स्कूटी पर बैठा का ले जाकर डॉक्टर को दिखाया। प्रभारी निरीक्षक मलावन प्रवीण कुमार ने बताया कि थाने से कोई भी पुलिस छछैना दबिश देनें नहीं गयी है। मैं जांच करूंगा। यहां छछैना की किसी भी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

पूरा परिवार पुलिस की दहशत में गांव छोड़ने को मजबूर

समाचार लिखे जानें तक युवक का इलाज चल रहा है। घटना की शिकायत करने परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ गये थे। वहीं पूरा परिवार से सैंथरी चौकी पुलिस की दहशत में था कहीं वह उन्हें किसी झूठे मुकदमे में फसा कर जेल न भेज दे। पुलिस के दबाव में गांव छोड़ने को मजबूर हो गया है। वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार के लिए चक्कर लगा रहे हैं किंतु अभी तक उन्हें किसी से कोई न्याय नहीं मिल सका था।

रिपोर्ट: सुनील मिश्रा

ये भी पढ़ें: पायलट के लिए आखिर ऐसा क्या कह दिया राहुल ने, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई



\
Newstrack

Newstrack

Next Story