TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट, पुलिस ने बदमाशों का कर दिया ये हाल

औरैया की सदर कोतवाली में छह लुटेरों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई कर दी है।

Ashiki
Published on: 1 Jun 2020 7:53 PM IST
कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट, पुलिस ने बदमाशों का कर दिया ये हाल
X

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जौंरा-सुंदरीपुर के बीच स्थित सेवानिवृत्त सहकारिता विभाग प्रबंधक व ग्राम प्रधान जौंरा गोविंद के भाई राम पाल सिंह के फार्म हाउस पर 24/25 अक्तूबर की देर रात लगभग 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर फार्म हाउस पर मौजूद कर्मचारियों छोटेलाल पुत्र स्व. पातीराम व रामू पुत्र भगवानदीन निवासीगण ग्राम जौंरा को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया था तथा फार्म हाउस पर अलमारी में रखे एक लाख रुपये नगद व फार्म हाउस परिसर में बाजरा लदी खड़ी ट्राली को ट्रैक्टर समेत पार कर दिया था।

ये भी पढ़ें: ‘अम्फान’ के बाद आ रही ये बड़ी तबाही! देश के इन राज्यों में अलर्ट जारी

इनकी हुई गिरफ्तारी, ये चीजें हुईं बरामद

इसमें एसपी सुनीति के निर्देशों पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पांच आरोपियों शैलू उर्फ शैलेंद्र पुत्र अनिरुद्ध सिंह निवासी गांव लुहियापुर, मोहित सेंगर उर्फ लल्ला पुत्र बाबू सिंह, सीताराम उर्फ राजीव पुत्र दर्शन लाल निवासी नया पुर्वा थाना दिबियापुर, आलोक गुप्ता उर्फ कन्हैया पुत्र गोपीनाथ निवासी गांव सौंधेमऊ थाना दिबियापुर, शिवम सेंगर उर्फ शोवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी गांव लुहियापुर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि छठें व मुख्य आरोपी सिंटू यादव उर्फ शैलेंद्र यादव पुत्र लाखन सिंह यादव निवासी गोसाईपुर्वा थाना दिबियापुर ने बाद में गिरफ्तार को जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें: कैंटीनों में विदेशी उत्पादों की बिक्री रोकने के फैसले पर पलटी सरकार, अब किया ये एलान

ये नाम शामिल

इसमें मुख्य आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ट्राली-ट्रैक्टर बरामद किया था। साथ ही पकड़े गए आरोपितों को को पुलिस ने जेल भेज दिया था। इस संबंध में एसपी सुनीति ने बताया कि घटना में नामजद छह आरोपियों में पांच के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें शैलू उर्फ शैलेंद्र, मोहित सेंगर उर्फ लल्ला, आलोक गुप्ता उर्फ कन्हैया, शिवम सेंगर उर्फ शोवेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य आरोपी सिंटू यादव उर्फ शैलेंद्र यादव के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ इतने रुपए के लिए कर दी शख्स की हत्या, आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस का क्या कहना है

बताते चलें कि जनपद औरैया में लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कदम उठाया गया। जिसमें उन्होंने ग्राम जोरा में हुए लुट कांड के सभी आधा दर्जन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी। उन्होंने बताया कि यदि अपराधी अपने आप में सुधार नहीं ला रहे हैं तो उनके खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया वर्तमान समय में सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु अभियान चला रहे हैं। इसमें कई जगह पर पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है। उन्होंने यह भी बताया की जिला बदर हुए अपराधियों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है और जो लोग जनपद में पाए गए हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: प्रवासी मजदूरों की होगी स्किलिंग, जल्द मिलेगा पुर्नवास एवं रोज़गार

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी



\
Ashiki

Ashiki

Next Story