×

UP Board परीक्षा में इस जिले ने किया टॉप, राज्य का सबसे बेहतर रिजल्ट मिला यहां

प्रदेश में झांसी के स्थानीय भानी देवी गोयल स0वि0मं0इ0का0 बालाजी मार्ग, झांसी का उ0प्र0 माध्यमिक षिक्षा परिषद उ0प्र0 का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल घोषित हुआ।

Roshni Khan
Published on: 28 Jun 2020 6:19 AM GMT
UP Board परीक्षा में इस जिले ने किया टॉप, राज्य का सबसे बेहतर रिजल्ट मिला यहां
X

झांसी: प्रदेश में झांसी के स्थानीय भानी देवी गोयल स0वि0मं0इ0का0 बालाजी मार्ग, झांसी का उ0प्र0 माध्यमिक षिक्षा परिषद उ0प्र0 का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल घोषित हुआ। हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक 555 अंक ( 92.5 प्रति0) हिमांशु सिंह ने प्राप्त कर झांसी जिले में प्रथम एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 545 अंक अभय कुमार झांसी जिले में चतुर्थ एवं विद्यालय के द्वितीय ( 90.83 प्रति0) प्राप्त किये। तृतीय स्थान पर अमन वर्मा ने 530 अंक (88.33 प्रति0) प्राप्त किये। इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक 411 अंक (82.2 प्रति0) दीपक यादव ने प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अंकित राजपूत ने 407 अंक ( 81.4 प्रति0) प्राप्त किये।

तृतीय स्थान पर देवांष गुप्ता 530 अंक ( 88.33 प्रति0) प्राप्त किये। विद्यालय के हाईस्कूल के 221 में सभी छात्र उत्तीर्ण रहे, परीक्षाफल शत प्रतिषत रहा। इण्टरमीडिएट के 247 कुल परीक्षार्थियों में से 233 छात्र उत्तीर्ण रहे। परीक्षाफल 94.33 प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट परीक्षा में 232 में से 25 ससम्मान , 123 प्रथम श्रेणी, 79 द्वितीय श्रेणी एवं 4 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। वाणिज्य वर्ग में विद्यालय के छात्र अर्पित यादव ने सर्वाधिक 330 अंक (66 प्रति0) प्राप्त किये। द्धितीय स्थान पर अनिल यादव ने (320 अंक) एवं तृतीय स्थान पर हेमन्त यादव के (298 अंक) रहे।

ये भी पढ़ें:यहां शादी पर बरपा कोरोना का कहर, बरात में शामिल हुए 250 लोग, एक की मौत

विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य अवध किशोर गुप्ता, प्रबन्धक एवं सभी आचार्यों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सुरेश गोस्वामी, डा0 अरविन्द निरंजन, कृष्ण कुमार तिवारी, लोकेश चतुर्वेदी, विनय मिश्रा, मयूर गर्ग, संजीव दुबे, अवधेश गोस्वामी, अतुल तिवारी, कृष्णकान्त गुप्ता, हरिश्चद्र गुप्ता, विष्णुकान्त श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, करूणानिधि गोस्वामी, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, रामलखन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख हरिश्चन्द्र गुप्ता ने की।

रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज, झांसी का हाई स्कूल व इण्टर का परिणाम शत प्रतिशत

उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाई स्कूल व इण्टर का परिणाम घोषित हुआ। रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज,पठौरिया, झांसी का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा। हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी, प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, प्रबन्धक कुं. सत्येन्द्र पाल सिंह ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हाईस्कूल में पीयूष चौहान ने सर्वाधिक अंक 541 (90 प्रतिशत), विनय कुशवाहा 528 (88 प्रतिशत), शिवा साहू 524 (87 प्रतिशत), करन कुशवाहा 518 (86 प्रतिशत), संजना कुशवाहा 514 (85 प्रतिशत), कृष सोनी 509 (84 प्रतिशत), विनीत कुशवाहा 502 (83 प्रतिशत), मुस्कान कुशवाहा 499 (83 प्रतिशत), जितेन्द्र सिंह 493 (82 प्रतिशत), राजेन्द्र कुशवाहा 488 (81 प्रतिशत), काजल विश्वकर्मा 486 (81 प्रतिशत)। वहीं इंटरमीडिएट में साधना अहिरवार 403 (81 प्रतिशत), दीक्षा अहिरवार 399 (80 प्रतिशत), आयुष साहू 395 (79 प्रतिशत), काजल यादव 387 (78 प्रतिशत), संजय तिवारी 386 (78 प्रतिशत), प्रियंका कुशवाहा 381 (77 प्रतिशत), कबीर राईन 380 (76 प्रतिशत), अर्चना अहिरवार 378 (76 प्रतिशत), विशाल वर्मा 376 (76 प्रतिशत), स्नहेलता गोयल 373 (75 प्रतिशत)। उधर, हाफिज सिद्दकी नेशनल इंटर कालेज में हाई स्कूल में मौसम ताम्रकार ने 80 प्रतिशत के उच्च अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसके लिए उम्मीद रोशनी संस्था ने बधाई दी। वहीं, स्वामी विवेकानंद कालेज में हाईस्कूल में रिया 87.6 प्रतिशत, मुस्कान अग्रवाल को 86.6 प्रतिशत, विलेज इंटर कालेज में हाईस्कूल में रोहित कुमार 83.8 प्रतिशत, वीरेन्द्र कुमार को 82.8 प्रतिशत, आकाश कुशवाहा को 81.0 प्रतिशत, इंटर में सोनम सिंह राजपूत को 85.2 प्रतिशत, कौशल को 81.2 प्रतिशत व आशीष कुमार गौतम को 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

उधर, एम एस राजपूत इंटर कालेज में हाईस्कूल टॉपर्स में सावरीनवानो को 85 प्रतिशत, प्रिंय मौर्या को 80 प्रतिशत, देव पाहूजा को 80 प्रतिशत, इटर में प्रज्ञा सुमन तिवारी को 80.0 प्रतिशत, राहुल वर्मा को 76.0 प्रतिश व आयुष नामदेव को 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। उधर, लार्ड महाकालेश्वर इंटर कालेज में हाईस्कूल में अजय वर्मा को 88 प्रतिशत, रिषभ साहू को 86 प्रतिशत, नेहा कुशवाहा को 85 प्रतिशत, खुशी कैन को 84 प्रतिशत, पलक यादव को 80 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में सोनम केवट को 81.2 प्रतिशत, खुशी राय को 76 प्रतिशत, अपर्णना मिश्रा को 76 प्रतिशत, आयुषी दुबे 76 प्रतिशत, मुस्कान मंसूरी को 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

ये भी पढ़ें:चीन की चाल: इस ऐप की प्रोफाइल पर भारत का झंडा, भड़के यूजर्स ने दिया ऐसे जवाब

10 वीं के टॉपर छात्रों को सम्मानित करते एसएसपी

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के वाहन चालक (आरक्षी नागरिक पुलिस) राजेश सिंह पटेल के पुत्र हिमांशु सिंह पटेल कक्षा दसवीं की परीक्षा में 92.5% अंक के साथ जनपद झांसी से टॉप किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हिमांशु को सम्मानित किया गया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story