×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऐसे मिलेगा लाभ, फ्री का अनाज लेने की कर लें तैयारी

उत्तर प्रदेश में 15 से 26 अप्रैल तक तो कोटेदारों के यहां से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री में चावल बांटा जा रहा है। अब अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को फ्री में चना भी मिलेगा।

Vidushi Mishra
Published on: 22 April 2020 6:54 PM IST
ऐसे मिलेगा लाभ, फ्री का अनाज लेने की कर लें तैयारी
X
ऐसे मिलेगा लाभ, फ्री का अनाज लेने की कर लें तैयारी

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में 15 से 26 अप्रैल तक तो कोटेदारों के यहां से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री में चावल बांटा जा रहा है। अब अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को फ्री में चना भी मिलेगा। शासन से आवंटन का जिलों में पत्र भी भेज दिया गया है। मई से वितरण करने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें...पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1383 नए केस: स्वास्थ्य मंत्रालय

फ्री का राशन देने की घोषणा

वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस की चपेट में अपना देश भी है। जिसकी वजह से तीन मई तक लॉकडाउन भी लागू रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री का राशन देने की घोषणा की थी, उसके बाद वितरण भी शुरू हो गया।

उचित दर विक्रेताओं के यहां से 26 अप्रैल तक पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच-पांच किलो के हिसाब से फ्री चावल बांटा जा रहा है। 15 अप्रैल से वितरण शुरू हो गया था।

अब दूसरे शिफ्ट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में ही केंद्र सरकार सभी राशनकार्ड धारकों को फ्री का चना भी मुहैया कराएगी। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि पूरे प्रदेश में चना ही बांटा जाएगा।

ये भी पढ़ें...‘चंद्रकांता’ से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस, इंडस्ट्री से इस वजह से आज है गायब

जनपद को आवंटन भी प्राप्त हो गया

शासन से पत्र भी आ गया है। जनपद को आवंटन भी प्राप्त हो गया है। उठान भी जल्द शुरू हो जाएगा। अभी लिखित में वितरण की सूचना तो नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि मई में कोटेदारों के यहां से एक राशनकार्ड पर एक किलो के हिसाब से फ्री में चना बांटा जाएगा।

कन्नौज को जो आवंटन मिला है वह 27 मार्च तक के कार्डों का है। उसी राशनकार्ड संख्या के हिसाब से लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 27 मार्च तक जिले में करीब तीन लाख 23 हजार के करीब पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशनकार्डधारक हैं। जनपद में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 661 उचित दर विक्रेताओं के यहां से फ्री का चना बांटा जाएगा। लाभ पूरे उत्तर प्रदेश में मिलेगा।

ये भी पढ़ें...सनकी तानाशाह की ये महंगी कारें, बैन के बाद भी मिल जाती हैं इन्हें

24 व 25 अप्रैल को विशेष अभियान

जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि जनपद के सभी राशन दुकानदारों के यहां से 24 व 25 अप्रैल को विशेष वितरण दिवस होगा। अन्त्योदय राशनकार्ड धारक व निशक्तजनों को फ्री का चावल दिया जाएगा। जो लोग रह गए हैं वह भी चावल ले सकते हैं।

दाल वितरण की थी चर्चा

पहले राशन दुकानों से दाल वितरण की चर्चा थी। लेकिन शासन से आवंटन का पत्र आ जाने के बाद दाल वितरण की बात पर विराम लग गया। अब कार्डधारकों को चना ही दिया जाएगा।

रिपोर्ट- अजय मिश्रा



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story