TRENDING TAGS :
Tigers Death in Dudhwa: वन मंत्री अरुण सक्सेना ने सीएम योगी को सौंपी जांच रिपोर्ट, अब इन अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
Tigers Death in Dudhwa: दुधवा में लगातार बाघों की हो रही मौतों पर वन मंत्री ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंप दिया। बीते पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई थी।
Tigers Death in Dudhwa: लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। वन मंत्री अरुण सक्सेना ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अरुण सक्सेना ने सीएम योगी को जांच रिपोर्ट सौंपी है। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुधवा पार्क में लगातार हो रही बाघों की मौतों की जांच रिपोर्ट वन मंत्री से मांगी थी। इसके बाद वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जांच करने के लिए पहुंचे थे।
Also Read
जांच के दौरान असंतुष्ट दिखे वन मंत्री और वन विभाग के अधिकारी
वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग अलग स्थानों पर जांच के लिए गए थे। जहां पर बीते दिनों बाघों की मौतें हुई थी। प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। जांच के दौरान वन मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संतुष्ट नहीं दिखे। अधिकारियों ने दुधवा के हालातों पर नाराजगी जताई थी। साथ ही वन विभाग के ACS,HOD ने दुधवा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। जांच करने गई टीम को कई स्तर पर खामियां नजर आईं। माना जा रहा है कि सीएम को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद शासन स्तर से जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है।
Also Read
मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक सुनील चौधरी हटाए गए
सीएम योगी ने शनिवार को एक्शन लेते हुए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक सुनील चौधरी को पद से हटा दिया था। हालांकि वे प्रोजेक्ट टाइगर के इंचार्ज की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। बता दें कि शुक्रवार को सीएम योगी के आदेश पर लखनऊ से वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में जो जांच टीम दुधवा गई है, उसमें सुनील चौधरी का नाम भी शामिल हैं।