×

उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए बस करना होगा ये काम

आवदेन करते समय महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदनकर्ता को यह बताना होता है कि वह 14.2 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं। मोदी सरकार की उज्जवला योजना के तहत लगातार यूपी में गैस कनेक्शन का काम अपनी तेजी पर है।

Dharmendra kumar
Published on: 3 July 2019 9:12 PM IST
उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए बस करना होगा ये काम
X

लखनऊः अगर किसी गरीब को मोदी सरकार की फ्री गैस कनेक्शन योजना का लाभ चाहिए हो तो बस इतना करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल राशन कार्ड, एक फोटो आई0डी0 जैसे आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट की प्रति, राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र, एलआईसी पालिसी, बैंक स्टेटमेंट, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट आउट की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें...वाराणसी: दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, मंदिर के पूजारी ने बताई पूरी कहानी

आवदेन करते समय महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदनकर्ता को यह बताना होता है कि वह 14.2 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं। मोदी सरकार की उज्जवला योजना के तहत लगातार यूपी में गैस कनेक्शन का काम अपनी तेजी पर है।

उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत अब तक करीब 1.32 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह में लगभग 117410 गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं।

यह भी पढ़ें...यहां के लोगों के लिए एम्बूलेंस है सपना, आज भी ठेले पर अस्पताल जाते हैं मरीज

उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र एलपीजी वितरण केन्द्र से मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है अथवा आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे कि आवेदनकर्ता का नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर, जन धन व बैंक खाता संख्या इत्यादि भरना आवश्यक है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story