TRENDING TAGS :
आज होगा जैन अनुयायियों का विशाल धार्मिक प्रोग्राम, शिरकत करेंगे ये मशहूर गायक
प्रबंध समिति महामंत्री रितेश जैन ने बताया कि हिन्दुस्तान के मशहूर भजन गायक लवेश जैन, गिन्नी कौर व राजू बावरा ने लोगों को अपने भक्ति गीत से मंत्रमुग्ध करेंगे।
प्रिया जैन
लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ में सकल दिगम्बर जैन समुदाय के लोगों ने आज जैन मन्दिर (जैनबाग, डालीगंज) में चतुर्थवार (गुरूवार) को माँ पद्मावती चौबीस भुजाधारी की गोदभराई व भक्ति आराधना, सोलह श्रंगार और भजन संध्या, मंगल आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ये हैं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक
यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से हंसराज जैन द्वारा, प्रथम गोदभराई प्रदीप चन्द्र जैन, द्वितीय गोदभराई, संजू भैया एवं परिवार तथा तृतीय गोदभराई कैलाश चन्द्र जैन, आदीश जैन एवं परिवार के द्वारा की जायेगी। यह गोदभराई का कार्यक्रम विशेष भक्त वीर कुमार जैन के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।
ये भी पढ़ें— दौलत भी नहीं रोक पाई हिना हिंगड़ को, इन पांच जैन मुनियों ने भी एश्वर्य को ठुकराया
शिरकत करेंगे ये मशहूर गायक
प्रबंध समिति महामंत्री रितेश जैन ने बताया कि हिन्दुस्तान के मशहूर भजन गायक लवेश जैन, गिन्नी कौर व राजू बावरा ने लोगों को अपने भक्ति गीत से मंत्रमुग्ध करेंगे।
ये हैं कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
जैन धर्म प्रवधिनी सभा के अध्यक्ष विनय जैन ने बताया कि विश्व की अनमोल मणि गणिनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माता जी के परम शिष्य पीठाधीश स्वस्ति श्री स्वामी रवीन्द्र कीर्ति जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिनका सम्मान समस्त समाज के द्वारा किया जायेगा। स्वामी जी को समाज की ओर से श्रमण संस्कृति उन्नायक की उपाधि से अलंकृत किया जायेगा।
Jain Helpline (Daliganj)
ये भी पढ़ें— तरुण सागर: 13 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, पवन कुमार से ऐसे बने जैन मुनि
कार्यक्रम की शुरूआत महिला मंडल के मंगलाचरण के द्वारा प्रारम्भ की जायेगी।कार्यक्रम में वीर कुमार जैन, रितेश जैन, सुबोध जैन, शुशील जैन, शैंकी जैन, अंकित जैन, सिद्धार्थ जैन, प्रियांशु जैन आदि एवं डालीगंज के व्यापार मंडल के सर्राफा मंडल के सभी लोग मौजूद रहेंगे।
महिलाओं में विशेष कर डा0 राधा जैन, बिब्बो जैन, शुभा जैन, स्मृति जैन, विजया जैन, ब्राम्ही जैन, आदि नृत्य द्वारा भक्तिपूर्ण आराधना करेंगी। अपार जन समूह के बीच कार्यक्रम में टिकैतनगर, महमूदाबाद, फतेहपुर, त्रिलोकपुर, बाराबंकी आदि के काफी लोग उपस्थित रहेंगे।