×

प्रशिक्षु IPS मिले अवनीश अवस्थी सेः अपराधों और कानून के शासन पर दिये ये टिप्स

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से आज उत्तर प्रदेश कैडर के 72वें आरआर बैच (वर्ष 2018-2019) के 14 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने लोकभवन स्थित सभाकक्ष में शिष्टाचार भेंट की।

Newstrack
Published on: 13 Aug 2020 9:19 PM IST
प्रशिक्षु IPS मिले अवनीश अवस्थी सेः अपराधों और कानून के शासन पर दिये ये टिप्स
X
प्रशिक्षु IPS मिले अवनीश अवस्थी सेः

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊः अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से आज उत्तर प्रदेश कैडर के 72वें आरआर बैच (वर्ष 2018-2019) के 14 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने लोकभवन स्थित सभाकक्ष में शिष्टाचार भेंट की। जिसमें से 5 प्रशिक्षु आईपीएस वर्ष 2018 एवं 9 प्रशिक्षु आईपीएस वर्ष 2019 बैच के हैं।

ये भी पढ़ें: सुशांत केस में SC में सुनवाई, रिया से लेकर बिहार सरकार और CBI ने क्या कहा?

अवस्थी ने नये आईपीएस प्रशिक्षुओं को अपने अनुभव साझा करते हुए शांति-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं एवं जन-सामान्य आदि को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के तरीकों की जानकारी दी।

अपर मुख्य सचिव गृह ने कही ये बात

अपर मुख्य सचिव, गृह ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल एवं सुंदर प्रदेश है। आप लोगों को इस प्रदेश में सीधे जनता से जुड़कर काम करने का अवसर मिला है। अवस्थी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी चुनौतियो को अवसर के रूप में लेकर बेहतर परिणाम देने का प्रयास करे तथा जन आकांक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने में सफल हों। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन मानस का विश्वास प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद:एयर फोर्स चीफ ने बॉर्डर पर मिग-21 से लिया सुरक्षा का जायजा

उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव, गृह से मिलने आये प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी- अभिषेक भारती, अभिजीत आर शंकर, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार शांडिल्य, अनिरूद्ध कुमार, मृगांक शेखर पाठक, अजय जैन, सागर जैन, आकाश पटेल, सत्य नारायण प्रजापत, विवेक चन्द्र यादव, प्रीती यादव, सरवणन टी व शंशाक सिंह है।

ये भी पढ़ें: पागल हुआ पाकिस्तान: चीन से मांग रहा मदद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड से बड़ी खबर: CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंचायतों को किया सम्मानित



Newstrack

Newstrack

Next Story