TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तालाब में मौत: डूब गए दो भाई, रिश्तेदारों की हालत नाजुक

ज्ञानपुर के पीपरगांव इलाके में आज रवीवार को गहरे कच्चे तालाब में नहाने गये तीन लोग डूब गये। जिनमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी।

Newstrack
Published on: 30 Aug 2020 9:29 PM IST
तालाब में मौत: डूब गए दो भाई, रिश्तेदारों की हालत नाजुक
X
तालाब नहाने गये तीन डूबे, दो भाईयों की मौत, रिश्तेदार की हालत नाजुक

ज्ञानपुर,भदोही: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के पीपरगांव इलाके में आज रवीवार को गहरे कच्चे तालाब में नहाने गये तीन लोग डूब गये। जिनमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। जबकि बाहर से आये रिश्तेदार को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: भाजपा की रामलीला: मनोज तिवारी बनेंगे अंगद, भरत होंगे रवि किशन

परिजनों में कोहराम मच गया

मृतकों की शिनाख्त पीपरगांव निवासी संदीप 12 वर्ष पुत्र प्रेमशंकर और चचेरा भाई अंकित पुत्र जयशंकर के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि औराई क्षेत्र के नटवां गांव से आये रिश्तेदार 21 वर्षीय सोनू को तालाब से बेहोशी की हालत में निकाला गया। इस हादसे का दर्दनाक पहलू यह है की दोनों चचेरे भाई लॉकडाउन के दौरान गांव आए थे। दोनों चचेरे भाईयों की लाश देखकर परिजन बेहोश हो जा रहे थे। परिवार की महिलाएँ पछाड़ खा-खाकर रो रही थीं, बऊआ हो बऊआ कहां चल गेला बऊआ...

ये भी पढ़ें: यूपी में दो लूटकांड: भदोही पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार-एक की तलाश

जानकारी के मुताबिक नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे तो कुछ बालक शोर मचाने लगे। बच्चों के शोर मचाने पर दौड़े। ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें दो बालकों की मौत हो चुकी थी और एक युवक बेहोश था। एक ही परिवार के दो बालकों के तालाब में डूब जाने की बात सुन कर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। एक साथ एक ही घर के दो बच्चों की मौत ने पूरे गांव वालों को रुला दिया। बताया की दोनों बच्चों की लाशों का पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: उमेश सिंह

ये भी पढ़ें: निजी अस्पताल कोरोना के नाम पर नहीं काट सकेंगे जेब, CM योगी ने दिए ये आदेश

धोखेबाज डाक्टरः हड़पी गरीब की जमीन, सत्ता संरक्षण-कमजोर कानून बना वजह

कोरोना ने छीना हजारों बैंड बाजे वालों का रोजगार, आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार



\
Newstrack

Newstrack

Next Story