×

Lucknow News: कमान अस्पताल में प्रसूति संबंधी आपात स्थितियों के प्रबंधन पर दो दिवसीय सीएनई का उद्घाटन

Lucknow News: मुख्य भाषण मेजर जनरल शक्ति वर्धन, एमजी मेड, मध्य कमान द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने "रीडिफाइनिंग वीमेंस हेल्थ" विषय पर प्रकाश डाला।

By
Published on: 9 April 2023 5:13 AM IST
Lucknow News: कमान अस्पताल में प्रसूति संबंधी आपात स्थितियों के प्रबंधन पर दो दिवसीय सीएनई का उद्घाटन
X
कमान अस्पताल में प्रसूति संबंधी आपात स्थितियों के प्रबंधन पर दो दिवसीय सीएनई का उद्घाटन- Photo- Newstrack

Lucknow News: प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग और ‘सेफ मदर इनिशिएटिव द फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FOGSI) और जॉन हॉपकिंग प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन इन गायनोकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स (JHPIEGO)‘ के सहयोग से 8 और 9 अप्रैल 2023 को कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ के शिवम ऑडिटोरियम में प्रसूति आपात स्थिति के प्रबंधन पर एक सीएनई आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रसूति रोग से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उसका समय पर इलाज कराने और कैसे देखभाल करनी है आदि के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर जनरल पंकज पी राव, कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ ने किया।

रीडिफाइनिंग वीमेंस हेल्थ

मुख्य भाषण मेजर जनरल शक्ति वर्धन, एमजी मेड, मध्य कमान द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने "रीडिफाइनिंग वीमेंस हेल्थ" विषय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विभिन्न सेना और असैन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वैचारिक सत्र, पैनल डिस्कशन, केस प्रेजेंटेशन, कॉन्सेप्ट मैपिंग, क्विज प्रतियोगिता और ‘सेफ मदरहुड इनिशिएटिव FOGSI & JHPIEGO' के सहयोग से स्किल स्टेशन हैं। शैक्षणिक कार्यक्रम की सभी ने खूब सराहना की। इस मौके पर लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।



Next Story