TRENDING TAGS :
सुल्तानपुर: नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में दो की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान
सीओ बल्दीराय लाल चंद्र चौधरी ने बताया कि घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर रामचन्द्र की लाश को निकाला गया है। अंकित पाण्डेय की तलाश की जा रही है। अंकित की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है।
सुल्तानपुर: जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे पाण्डेय मजरे कांपा गांव में एक किशोर समेत दो की मौत के बाद कोहराम मचा है। बताया जा रहा है के गांव के तीन लड़के गोमती नदी में नहाने गए थे, जिसमें दो की नदी में डूबने से मौत हो गई है और एक को सकुशल बचा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे पाण्डेय मजरे कांपा गांव निवासी जोखू राम कोरी का पुत्र विजय राज (15), अयोध्या प्रसाद कोरी का पुत्र रामचन्द्र (19), एवं शशि भूषण का पुत्र अंकित पाण्डेय (18) ककरहवा घाट पर गोमती नदी में नहाने गये थे। नहाते समय अचानक अंकित पांडेय नदी में डूबने लगा तो रामचन्द्र कोरी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा। जैसे ही रामचन्द्र अंकित का हाथ पकड़ा तो दोनों डूबने लगे। डूबने की आवाज सुनकर विजय राज दोनों को बचाने के लिए पहुंचा।
ये भी पढ़ें— सपा-बसपा के गुंडा एलिमेंट को समाप्त किया : योगी आदित्यनाथ
विजय राज ने इन्हें बचाने के लिए हाथ पकड़ाया तो दोनो विजय राज को अपनी तरफ खीचने लगे। विजय राज किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए अंकित व रामचन्द्र से हाथ छुड़ाकर नदी से तैर कर बाहर निकल आया। विजय ने जोर-जोर से चिल्लाकर आवाज लगाई, तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। फिर ग्रामीणों इसकी सूचना हलियापुर पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार व उपनिरीक्षक राधेश्याम मौर्य मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। किसी तरह गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश में नदी में जाल बिछाकर तलाश शुरू कर दी है। लगभग चार घंटे बीत जाने के बाद भी लाश अभी दूसरे बच्चे का पता नहीं चल सका है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दूसरे बच्चे की भी नदी में डूबने से मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें— कानपुर: स्मृति ईरानी के दौरे से पहले इस इंटक नेता को किया गया नजरबंद
सीओ बल्दीराय लाल चंद्र चौधरी ने बताया कि घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर रामचन्द्र की लाश को निकाला गया है। अंकित पाण्डेय की तलाश की जा रही है। अंकित की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है।