×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BHU में वर्चस्व की लड़ाई: छात्रों के दो गुट आमने-सामने, जानें क्यों मचा है बवाल

धरने की बैठने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय व नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि छात्रों के हॉस्टल पर तोड़फोड़ के आरोपी 9 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 30 Nov 2019 3:47 PM IST
BHU में वर्चस्व की लड़ाई: छात्रों के दो गुट आमने-सामने, जानें क्यों मचा है बवाल
X

मिर्जापुर: गुरुवार की देर शाम आपसी कहासुनी को लेकर बीकॉम के छात्र गुट ने बी.वाक के छात्र को पीट दिया था। जिसके बाद मामला यहीं नही रुका, वहीं दोनों छात्र गुट एक दूसरे छात्र को रोककर मारने लगें। जिसके बाद यह बवाल बढ़ गया, औए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। अगले दिन शुक्रवार की देर शाम विंध्याचल छात्रावास के छात्रों ने एक बार फिर शिवालिक छात्रावास जा पहुंचे, वहीं जमकर पथराव किया, और गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया। इस पथराव में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए।

ये भी देखें : यहां प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से होटल मालिकों ने उठाया ये बड़ा कदम

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया, वहीं छात्रों को हॉस्टल से निकलने पर रोक लगा दिया गया। इस घटना के बाद रविवार को शिवालिक छात्रावास में रहने वाले एमटीटीएम, वीवाक व एमबीए के छात्र प्रशासनिक भवन पर धरने पर बैठ गए, वहीं मुकदमा वापस करने, छतिग्रस्त गाड़ियों का मुवावजा देने व खुद की सुरक्षा की मांग करने लगें।

धरने की बैठने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय व नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि छात्रों के हॉस्टल पर तोड़फोड़ के आरोपी 9 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा तक पीएसी तैनात रहेगी, वहीं नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी देखें : दो करोड़ की लग्जरी कार का यहां कटा 9.8 लाख रुपये का चालान

बरकछा बीएचयू में इन दिनों परीक्षा भी चल रहा है। परीक्षा के बीच मारपीट होने से काफी छात्र सहमें भी है। यह केम्पस में कोई नया मामला नही है। पहले भी कई बार इन कोर्स के छात्रों कि बीच मारपीट हुआ है। मारपीट की वजह अभी भी सामने नहीं आया है। बहरहाल इस जंग से जीत तो हासिल नही हुई, जेल जरूर हासिल हो गया।

9 छात्र हो चुके है गिरफ्तार

देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा बीएचयू में हुए बवाल व मारपीट में 9 छात्रों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार की देर रात्रि बीएचयू में हुए दो छात्रों गुटों में मारपीट व बवाल के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें पुलिस ने 9 छात्र अब्दुल्ला, हिमांशु जायसवाल, मनीष विश्वकर्मा, हार्दिक चौरसिया, सरफराज आलम, राहुल, सुभम, आयुष्मान व नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी देखें : जानें कौन है पंखुड़ी पाठक जिनकी शादी पर मचा है बवाल, सपा नेता से चल रहा…

क्या है वजह जो हर वर्ष होता है बवाल

बरकछा बीएचयू इन दिनों शिक्षा का मंदिर न होकर आखाडा बन गया है, जहां पर हर वर्ष वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मारपीट होती है। बरकछा बीएचयू में वीबाक व बीकॉम में हर वर्ष मारपीट होता है। इस मारपीट का वजह क्या होता है, इसकी जानकारी नही हो पाती है। बीएचयू प्रशासन भी हुड़दंग मचाने वाले छात्रों पर कार्यवाही नही करती है। इस बार भी हुए मारपीट का वजह सामने नही आ सका है। मारपीट की वजह से काफी छात्र केम्पस छोड़कर घर जा चुके है। जिन छात्रों का परीक्षा है, वह छात्र अभी रुके हुए है।

धर्मवीर सिंह एसपी ने बताया कि मामूली बात को लेकर बीएचयू के दो छात्र गुटों में मारपीट हुआ था। जिसमें वार्डेन व छात्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीचर के अनुरोध पर पीएसी तैनात किया गया है। रात होते ही छात्र हुल्लड़बाजी शुरू करते है।

ये भी पढ़ें—फिरोज खान के समर्थन में आया BHU छात्रों का दूसरा गुट, निकाला विरोध मार्च

प्रशासन ने कोतवाली देहात में धारा 323,504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद शुक्रवार की शाम को दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ और गाड़िया छतिग्रस्त हुई। कैम्पस में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है एसपी नगर तथा पीएसी को भी तैनात किया है।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामला

बता दें कि इससे पहले बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोप लगाने वाली कोई लड़की नहीं बल्कि आईआईटी का एक छात्र है। उसका आरोप है कि बीएचयू के ही राजनीति विभाग के एक प्रोफेसर ने उसका यौन शोषण किया है।

ये भी देखें : इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया 73 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 7000 टेस्ट रन

कुलपति ने सौंपी जांच

विश्वविद्यालय में इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। खबर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। पीड़ित छात्र आईआईटी के बायो केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का छात्र है। पीड़ित छात्र के मुताबिक राजनीति विभाग के प्रोफेसर ने उसका यौन शोषण किया है। इस बात की लिखित शिकायत छात्र ने वीसी से की है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। वीसी ने मामले की जांच के लिए शिकायत प्रकोष्ठ को लेटर लिखा है।

ये भी पढ़ें—BHU में यौन शोषण: छात्र ने प्रोफेसर पर लगाया गंभीर आरोप



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story