×

गोरखपुर में दर्दनाक हादसाः दो सहेलियों को रौंदा, मिट्टी खनन कर भाग रहा था डम्फर

गोरखपुर के बेलीपार के महाबीरछपरा चौराहे से पास हुई दुर्घटना के बाद दो परिवारों में मातम फैल गया। महाबीर छपरा चौराहे पर शनिवार की सुबह घर रोज की भांति छह सहेलियां टहलने निकली थीं।

Newstrack
Published on: 31 Oct 2020 1:14 PM IST
गोरखपुर में दर्दनाक हादसाः दो सहेलियों को रौंदा, मिट्टी खनन कर भाग रहा था डम्फर
X
गोरखपुर में दर्दनाक हादसाः दो सहेलियों को रौंदा, मिट्टी खनन कर भाग रहा था डम्फर (Photo by social media)

गोरखपुर: अवैध मिट्टी खनन को लेकर दैत्य की तरह सड़कों पर दौड़ रहे डम्फर ने शनिवार की सुबह टहलने निकलीं दो सहेलियों की जान ले ली। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन को जाम करने की कोशिश की। लोगों को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ मौजूद पुलिस ने समझाबुझा कर शांत किया और हाईवे से अलग किया।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर की नींव का राजः इस लौह पुरुष ने रखी थी नीव, तैयार हो रहा भव्य मंदिर

दो परिवारों में मातम फैल गया

गोरखपुर के बेलीपार के महाबीरछपरा चौराहे से पास हुई दुर्घटना के बाद दो परिवारों में मातम फैल गया। महाबीर छपरा चौराहे पर शनिवार की सुबह घर रोज की भांति छह सहेलियां टहलने निकली थीं। भोर लगभग 5.30 गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे डम्फर ने लड़कियों को ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस दौरान महाबीर छपरा चौराहे पर बम फटने जैसी जोरदार आवाज हई। चौराहे के लोग किसी बड़ी अनहोनी की शंका में घरों से बाहर निकले। स्थानीय निवासी हनुमान प्रसाद की 18 वर्षी पुत्री रीमा गुप्ता और विजय वर्मा की 17 वर्षीय पुत्री श्रीजल वर्मा के सिर पर पहिया चढ़ गया था।

gorakhpur-matter gorakhpur-matter (Photo by social media)

दुर्घटना की सूचना पर बेलीपार थाने की पुलिस भी पहुंची

मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। साथ में टहलने निकली प्रिया वर्मा को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना पर बेलीपार थाने की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संयोग ठीक था कि साथ में टहलने निकलीं करीना, नेहा और जानू बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

gorakhpur-matter gorakhpur-matter (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:इंडियन एयरलाइंस को मिली पहली महिला CEO, हरप्रीत सिंह को किया गया नियुक्त

करीना ने बताया कि हम लोग सड़क के किनारे से जा रहे थे। अचानक डम्फर रीमा और श्रीजल को चपेट में ले लिया। ड्राइवर डम्फर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित लोग चक्का जाम करने लगे। सूचना पर पहुंचे सदर सांसद रवि किशन शुक्ला और पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर रास्ते से हटाया।

पूर्णिमा श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story