TRENDING TAGS :
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को UGC से मिला ये बड़ा काम
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन, शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. अजीत सिंह एवं भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के डॉ. नीरज अवस्थी को विश्विद्यालय अनुदान आयोग से बहुप्रतिष्ठित स्टार्ट-अप ग्रांट के अंतर्गत शोध हेतु 10-10 लाख रूपये का अनुदान मिला है।
जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन, शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. अजीत सिंह एवं भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के डॉ. नीरज अवस्थी को विश्विद्यालय अनुदान आयोग से बहुप्रतिष्ठित स्टार्ट-अप ग्रांट के अंतर्गत शोध हेतु 10-10 लाख रूपये का अनुदान मिला है। इस प्रोजेक्ट की शोध की अवधि दो वषों की होगी।
ये भी पढ़ें: चीन सीमा पर तनाव: रूस से लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत, वायुसेना की बड़ी तैयारी
इस पर करेंगे शोध...
इसके अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. अजीत सिंह पानी से हाइड्रोजन गैस उत्पादन के उत्प्रेरकों पर शोध करेगें। उन्होंने बताया कि हाइड्रोजन स्वच्छ एवं नवीकरण ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है एवं विश्व के कई संस्थान पानी से हइड्रोजन उत्पादन की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके पहले भी डॉ. अजीत सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगोकी मंत्रालय की तरफ से 53 लाख का शोध ग्रांट मिला है।
डॉ. अजीत सिंह
वहीं भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के डॉ. नीरज अवस्थी "यमुना नदी के पथ विस्थापन का सरस्वती नदी एवं सिंधु-हड़प्पा सभ्यता पर प्रभाव" विषय पर शोध करेगें। डॉ. अवस्थी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस विषय पर शोध किया जायेगा कि क्या वर्तमान यमुना नदी प्राचीन काल में कभी सरस्वती नदी (जो कि हरियाणा-राजस्थान में बहती थी) की सहायक नदी थी? एवं क्या यमुना नदी का अपने पूर्व पथ से भटकाव ही सिंधु-हड़प्पा सभ्यता के पतन का कारण बना?
ये भी पढ़ें: काम को सलामः इस जिले की 905 आशा बहुओं व 43 संगिनियों को मिला लाभ
डॉ. नीरज अवस्थी
ये भी पढ़ें: काम को सलामः इस जिले की 905 आशा बहुओं व 43 संगिनियों को मिला लाभ
पिछले एक वर्ष में रज्जू भइया संस्थान के शिक्षकों को भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगोकी मंत्रालय की तरफ से 4 शोध प्रोजेक्ट मिले हैं जो 80 लाख रूपये से अधिक हैं। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों द्वारा 40 से अधिक शोध पत्र विश्व के बहुप्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित किये जा चुके हैं।
कुलपति ने दी बधाई
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजराम यादव ने सभी शिक्षकों को बधाई दी तथा यह उम्मीद जताई की भविष्य में संस्थान विज्ञान के क्षेत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय को विश्व पटल पर स्थापित करेगा। रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह एवं समस्त शिक्षकों ने ग्रांट पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी।
रिपोर्ट: कपिल देव मौर्य, जौनपुर
ये भी पढ़ें: प्राधिकरण की बड़ी जीत, करोड़ों का क्लेम करने वाली इस कंपनी को झटका