×

बड़े काम का ऐप: 'उद्यम सारथी' ऐप से मिलेगी हस्तशिल्पियों को मदद

राज्य सरकार ने एक ऐसा ऐप तैयार करवाया है जिसके माध्यम से इससे जुड़े लोगों को बेहद सहूलियत होगी। "उद्यम सारथी" ऐप उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए बनाया गया है।

SK Gautam
Published on: 9 March 2021 7:19 PM IST
बड़े काम का ऐप: उद्यम सारथी ऐप से मिलेगी हस्तशिल्पियों को मदद
X
बड़े काम का ऐप: 'उद्यम सारथी' ऐप से मिलेगी हस्तशिल्पियों को मदद

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक ऐसा ऐप तैयार करवाया है जिसके माध्यम से इससे जुड़े लोगों को बेहद सहूलियत होगी। "उद्यम सारथी" ऐप उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए बनाया गया है। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि उपायुक्त उद्योग इस ऐप के बारे में ज्यादा से ज्यादा हस्तशिल्पियों को जानकारी दें तथा इस ऐप्लिकेशन को पूर्ण रूप से उपयोग में लाये।

ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से सभी योजनाओं में आवेदन

बैठक में ओडीओपी कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सामान्य सुविधा केन्द्र योजना के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। बैठक में गाजियाबाद में प्रस्तावित आधुनिक टूलरूम R&D Lab एवं इण्डस्ट्री 4.0 के सीएफसी को स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त गौतमबुद्धनगर के टेस्टिंग लैब, चन्दौली के जरी प्रोसेसिंग फैसिलिटी, अयोध्या के जैगरी क्रशिंग एवं ब्वाईलिंग यूनिट तथा सीतापुर की डाईंग फैसिलिटी (ETP सहित) के प्रस्तावों पर भी स्वीकृति प्रदान की गयी। ओडीओपी कार्यक्रम की सभी योजनाओं को ऑन लाइन कर दिया गया है। इससे अब सभी कारीगर ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से ओडीओपी की सभी योजनाओं में आवेदन कर पायेगें।

odop

ये भी देखें: राधे-राधे से गुंजा वृन्दावन: दूसरा शाही स्नान हुआ सम्पन्न, संतों ने लगाई यमुना में डूबकी

"उद्यम सारथी" ऐप उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए

अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नवनीत सहगल ने बताया कि ‘‘उद्यम सारथी’’ ऐप की समीक्षा के दौरान बताया गया कि "उद्यम सारथी" ऐप उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इस ऐप में विभिन्न ओडीओपी उत्पादों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, उद्यमियों की सफलता की कहानियों का संग्रह, एमएसएमई से सम्बन्धित प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स तथा विशेषज्ञ वार्ता के साथ-साथ इकाई स्थापित करने से सम्बन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध है।

इस ऐप को एंड्राएड फोन में 18000 से अधिक बार तथा ऐप्पल के i-store में लगभग 2000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप्लिकेशन नया व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया प्रवाह का विवरण देने के अलावा उद्यमिता विकास, डिजिटल मार्केटिंग, आयात-निर्यात तथा GST व आयकर के नियमों के बारे में भी पूर्ण जानकारी देता है। इस ऐप्लिकेशन में 50 से अधिक के प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु 25 विडियोज अपलोड किये जा चुके है।

ये भी देखें: झूठे निकले दावे: अयोध्या की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, अधिकारियों पर लगा आरोप

मुख्य सचिव ने ओडीओपी कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया

बैठक में ओडीओपी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदों में अन्य उत्पाद जोड़े जाने के सम्बन्ध में जैसे कि चन्दौली में जरी-जरदोजी के अलावा काला नमक चावल जोड़ने का प्रस्ताव, पीलीभीत में बांसुरी के अलावा वुड क्राफ्ट जोड़ने का प्रस्ताव इत्यादि पर भी चर्चा की गयी। मुख्य सचिव ने ओडीओपी कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story