TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उन्नाव हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे, होश उड़ा देंगी केस की खुलती परते

सूबे को हिला देने वाले इस जघन्य कांड में नये खुलासों के बाद पुलिस की तफ्तीश अब परिवार पर केंद्रित हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि शुरुआत में किशोरियों के हाथ पैर बंधे होने की बात कहने वाले परिवार के लोग अब अपने बयान से पीछे हट गए हैं। और हाथ पैर बंधे होने की बात नकार रहे हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 19 Feb 2021 10:13 AM IST
उन्नाव हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे, होश उड़ा देंगी केस की खुलती परते
X
उन्नाव में पीडितों से मिलेंगे अखिलेश यादव, परिवार ने की है CBI जांच की मांग

रामकृष्ण वाजपेयी

उन्नावः यूपी के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में दो किशोरियों की मौत और तीसरी किशोरी के जीवन मृत्यु के बीच झूलने से इनके साथ हुए हादसे का रहस्य गहराता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनो किशोरियों की मौत जहर से होने की पुष्टि हुई है।

उन्नाव में 2 किशोरियों की मौत

सूबे को हिला देने वाले इस जघन्य कांड में नये खुलासों के बाद पुलिस की तफ्तीश अब परिवार पर केंद्रित हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि शुरुआत में किशोरियों के हाथ पैर बंधे होने की बात कहने वाले परिवार के लोग अब अपने बयान से पीछे हट गए हैं। और हाथ पैर बंधे होने की बात नकार रहे हैं।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, मौत से पार्टी में हड़कंप, CM ने दिए जांच के आदेश

नाबालिग किशोरियों की हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

इसके अलावा चौंकाने वाली बात यह भी है कि परिवार के लोगों ने किशोरियों के बेसुध मिलने के बाद उनका बिना पुलिस को सूचना दिये उपचार कराना चाहा था लेकिन अस्पतालों के मना करने पर पुलिस को सूचना दी गई। तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह सामने आई है कि पिता ने बेटे से कहा ये तुमने क्या कर दिया। ये बात सुनने में थोड़ा अटपटी लगती है।

किशोरियों की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से कई खुलासे

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मरने वाली किशोरियों के शरीर पर चोटों के कोई निशान नहीं मिले हैं यानी बचाव के लिए किसी संघर्ष की पुष्टि नहीं हो रही है। यानी घटना के समय किसी जोर जबरदस्ती की पुष्टि नहीं हो रही है। डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने भी कहा है कि मृतक किशोरियों के शरीर पर किसी तरह की आंतरिक या बाह्य चोटों के निशान नहीं मिले हैं। न ही हाथ पैर बांधे जाने की बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर रही है। अब पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Unnao case

क्या पीड़िता का भाई बोल रहा झूठ

एक और बात इस मामले को उलझा रही है कि जब तीनों किशोरियां बेसुध हालत में परिवारीजनों को मिलीं तो उन्हें सबसे पहले काजल के भाई सूरज उर्फ कल्लू ने देखा। उसी ने सबको बताया। कल्लू ने ही यह कहा कि तीनों किशोरियों के हाथपैर बंध थे और एक ही दुपट्टे से कसे थे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात गलत निकलने के बाद सवाल ये हैं कि कल्लू ने झूठ क्यों बोला।

ये भी पढ़ें-रूस कर रहा ये खतरनाक काम, मच सकती है तबाही, दुनियाभर में फैली दहशत

गले में दुपट्टा कसा होने की नहीं हुई पुष्टि

इसके अलावा मृतक काजल के पिता का सीएचसी पर अपने बेटे कल्लू से यह कहना कि तुमने ऐसा क्यों कर दिया। पूरे मामले को संगीन बना रहा है। बेटी की मौत पर पिता ने बेटे से यह बात क्यों कही। ये बड़ा सवाल है। पिता ने एफआईआर में लिखा है कि जब तीनों किशोरियों को देखा था तो उनके गले में दुपट्टा कसा था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि किशोरी की मां का कहना है कि जब उसने उसकी बेटी का गला दुपट्टे से कसा था लेकिन हाथ पैर बंधे होने की बात से वह भी इनकार कर रही है।

unnao case up police

इसके अलावा गांव के ही एक शख्स का यह कहना है कि पिछले एक दो महीने से काजल को लेकर उसके घर में कुछ विवाद चल रहा था।

घर के दो सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ का विरोध

हालांकि पुलिस के घर के दो सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के विरोध में गुरुवार को काफी हंगामा हुआ और दोनो किशोरियों की अंत्येष्टि भी नहीं हुई। घर वालों ने अंत्येष्टि करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को दोनो की अंत्येष्टि होने की संभावना है।

गांव में चर्चा है कि शुक्रवार शाम तक पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग से जोड़कर मामले का खुलासा कर सकती है। जबकि तीसरी किशोरी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story