×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता की कार व ट्रक में भीषण टक्कर, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता, वकील और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि इस हादसे में पीड़िता की चाची और उसकी मां दोनों की मौत हो गई।

Aditya Mishra
Published on: 28 July 2019 7:25 PM IST
रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता की कार व ट्रक में भीषण टक्कर, दो की मौत
X

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता, वकील और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि इस हादसे में पीड़िता की चाची और उसकी मां दोनों की मौत हो गई।

घटना के वक्त पीड़िता कार में सवार होकर परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रहे थी। पांचों एक ही कार में सवार थे। यह वही रेप पीड़िता है जिसके साथ दुष्कर्म के मामले में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं।

ये भी पढ़ें...जाने इतिहास के पन्नो में 28 जुलाई के नाम क्या-क्या है दर्ज ?

हादसा गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-बांदा हाईवे पर सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के पास हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में ट्रक ड्राइवर और मालिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक फतेहपुर का है। आईजी रेंज लखनऊ के निर्देश पर घटना की जांच के लिए लखनऊ से फॉरेंसिक टीम रवाना हो गई है।

सपा ने की सीबीआई जांच की मांग

उधर समाजवादी पार्टी( सपा) ने बयान जारी करते हुए रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की सड़क हादसे में मौत पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायल पीड़िता की हर संभव उपचार एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस मामले की सीबीआई जाँच एवं मुआवज़े की मांग की है।

ज्ञात हो कि कुलदीप सेंगर बांगरमऊ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हैं। सेंगर उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म मामले के आरोपी हैं। कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक हैं।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आया कांवड़ यात्रियों का वाहन, 2 की मौत

रेप पीड़िता के मुताबिक उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी।

कुलदीप के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने मंजूर कर लिया था।

ये भी पढ़ें...19 महीने की जेल में 17 महीने अस्पताल में काट चुके हैं लालू यादव!



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story