TRENDING TAGS :
उन्नाव रेप केस: CBI जांच में कही रुकावट न बन जाए पुलिस, पूछताछ का वीडियो वायरल
वीडियो मे पुलिस अधिकारी ने ट्रक चालक से नाम पता पूछा और फिर एक एक कर सवालों की झड़ी लगा दी। ट्रक के आगे वाली नंबर प्लेट पर कालिख क्यो पुती? सर गाड़ी की किस्तें नहीं जमा थी।
रायबरेली: उन्नाव रेप पीड़िता के मामले में सीबीआई की कार्यवाही में पुलिस की कार्यशैली रूकावट बनती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ट्रक चालक से पुलिसिया पूछताछ का एक वीडियो वायरल हुआ है। वहीं वीडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर जायरा वसीम का बड़ा बयान, किया ये ट्वीट
उन्नाव जिले के माखी की रेप पीड़िता परिवार के साथ रायबरेली जिला जेल मे चाचा से मिलने आ रही थी जहां रास्ते मेवे ट्रक से टक्कर हो गई थी। घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को पकड़कर पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें: क्या है आर्टिकल 35ए और 370, जानिए वो सब कुछ जिसे लेकर कश्मीर में उठा है तूफान
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बड़ा सवाल ये है के जब केस की जांच सीबीआइ कर रही है तो ऐसे में वीडियो वायरल होने से पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे है।
पुलिस के सवाल चालक के जवाब
वीडियो मे पुलिस अधिकारी ने ट्रक चालक से नाम पता पूछा और फिर एक एक कर सवालों की झड़ी लगा दी। ट्रक के आगे वाली नंबर प्लेट पर कालिख क्यो पुती? सर गाड़ी की किस्तें नहीं जमा थी। चार किस्त बकाया था जिसमें मालिक ने दो जमा कर दी और कहा कि दो चार दिन रहने दो इसके बाद चलकर इसको भर देंगे तब नंबर लिख लेना। फिर सवाल हुआ कोई नशा करते हो? नहीं सर पुड़िया खाते हैं। शराब पीते हो? नहीं पीते।
यह भी पढ़ें: LIVE: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख होंगे केंद्र शासित राज्य, आर्टिक्ल 370 हटा
तुम्हारा क्लीनर? सर वो नहीं पीता। उस समय डीएल था तुम्हारे पास? जी था। जहां दुर्घटना हुई थी उससे पहले थोड़ा कस्बा है वहां किसी ने तुम लोगों को हाथ दिया था रुकने के लिए? नहीं किसी ने नहीं दिया था। जब एक्सीडेंट हुआ उसके एक-दो या चार घंटे पहले किसी अनजान नंबर से फोन आया था तुम्हारे पास? नहीं सर, किसी का नहीं। कोई ऐसा फोन आया हो जो न जानते-पहचानते हो? नहीं।
यह भी पढ़ें: सासुमां के साथ वायरल हो रहा दीपिका वीडियो, जानिए क्यों है खास
तुमने किसी अनजान व्यक्ति से बात की थी? हम खाली होकर चले गए, मालिक से बताकर कि खाली हो गए कितना माल निकला है तो बोले ठीक है। आओ खाली होकर ईंटा लोड करना है आ जाओ। ईंटा कहां से लोड करना था? दो सड़का के पास से। दो सड़का कहां है? यह लालगंज के पास है। इसके बाद ईंटा कहां ले जा रहे थे ? बांदा जहां से ऑर्डर मिलता है, वहां ले जाते हैं।
यहां देखें दोनों वीडियो
[playlist type="video" ids="400446"]
[video width="352" height="640" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/08/WhatsApp-Video-2019-08-05-at-9.42.06-AM.mp4"][/video]