×

यहां किसानों ने पुलिस पर बोला धावा, ये है पूरा मामला

किसानों की मांग है कि मौजूदा समय के हिसाब से उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं है।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Nov 2019 4:35 PM IST
यहां किसानों ने पुलिस पर बोला धावा, ये है पूरा मामला
X

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया।विरोध कर रहे किसानों का आरोप है कि उन्हें जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है।

किसानों की मांग है कि मौजूदा समय के हिसाब से उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं है।

ये भी पढ़ें— जानिए एक बार फिर क्यों चर्चा में हैं गिरिराज सिंह, किया ये काम

जिलाधिकारी का कहना है कि 'ट्रांस-गंगा सिटी एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट है, किसानों को मुआवजा दिया गया है। किसानों के गुट हैं जो अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को गुमराह कर रहे हैं, इसके बावजूद कि उनकी शिकायतों का समाधान पहले ही हो चुका है।

ये भी पढ़ें—महाराष्ट्र: सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी, बैठक में बोले- फडणवीस

बुलानी पड़ी पुलिस फ़ोर्स:

बवाल बढ़ता देखा लोगों ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद करीब 13 थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मौके पर खुद डीएम देवेंद्र पाण्डेय ने किसान नेताओं के साथ बात की। फिलहाल मौके पर पीएसी भी पहुंची है। हालात अभी काबू में बताये जा रहे हैं।

वहीं, शुक्रवार को उन्नाव में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पर कतकी मेले में झूले की दो ट्रॉली 30 फीट ऊपर से नीचे गिर गई। इस हादसे में 4 महिलाएं घायल हो गईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story