×

लोकसभा चुनाव: UP में अब तक 180.31 करोड़ रुपये की सामग्री और नकदी जब्त

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 180.31 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।

Dharmendra kumar
Published on: 28 April 2019 3:11 PM GMT
लोकसभा चुनाव: UP में अब तक 180.31 करोड़ रुपये की सामग्री और नकदी जब्त
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 180.31 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने रविवार को बताया कि इसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 42.55 करोड़ रुपये की नकदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 23.27 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.59 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चांदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 42.9 रुपये मूल्य की 1562738.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 56,62,673 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें...देखें वीडियो : ‘नाड़े’ वाली हीरोइन ने सलमान खान को दिया पहला ‘किस’

पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 2,86,650 पोस्टर्स के 23,72,144 बैनर्स के 8,11,678 तथा अन्य मामलों के 11,93,847 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,23,895 पोस्टर्स के 4,34,788 बैनर्स के 2,56,233 तथा अन्य मामलों के 1,83,438 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं।

चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 3,846 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,484 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

यह भी पढ़ें...छिंदवाड़ा में पिता-पुत्र की जोड़ी पर रहेगी सबकी नजर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,84,870 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 978 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 21,64,787 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 31,839 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7274.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,112 कारतूस, 4,171 बम बरामद किये गये हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story